कॉलेज लेवल काउंसलिंग का अंतिम राउंड पूरा: फार्मेसी की सीटें फुल, बीई की 24 हजार से ज्यादा सीट खाली

कॉलेज लेवल काउंसलिंग का अंतिम राउंड पूरा: फार्मेसी की सीटें फुल, बीई की 24 हजार से ज्यादा सीट खाली


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

  • एमबीए की 1272 और एमसीए की 692 सीटें अभी खाली हैं

बीई सहित अन्य तकनीकी कोर्सेस में एडमिशन के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) की प्रक्रिया शनिवार तक चली। इसके बाद बी.फार्मेसी व डी.फार्मेसी को छोड़कर अन्य किसी भी कोर्स की सभी सीट नहीं भर सकीं। बी.और डी. फार्मेसी कोर्स में सभी सीटों पर एडमिशन हो गए।

इनमें कुल सीट 16800 हैं। ईडब्ल्यूएस कोटे की 10 प्रतिशत सीट पर अतिरिक्त एडमिशन होना हैं। इसके अलावा बीई में कुल सीटें 56 हजार 112 हैं। इनमें से 31 हजार 425 पर एडमिशन होच चुके हैंं। यानी इस बार भी इंजीनियरिंग कोर्स में छात्रों का रुझान कम ही रहा है। फॉर्मेसी में पिछले साल के मुकाबले छात्रों ने इस बार ज्यादा रुचि ली है।

समय बढ़ाने के प्रयास भी
सीएलसी में रात 10 बजे तक का समय दिया गया था। यह समय बढ़ाने के लिए कॉलेज संचालक प्रयासरत थे। ताकि उन्हें एडमिशन देने के लिए कुछ घण्टे का अतिरिक्त समय मिल सके। वहीं लेटरल एंट्री के माध्मय से बीई और बी.फार्मेसी 9642 एडमिशन हुए हैं।



Source link