खाद्य विभाग की कार्रवाई: गंदगी के बीच बन रहे थे मसाला और ब्रेड, दो फैक्ट्री संचालकों को नोटिस

खाद्य विभाग की कार्रवाई: गंदगी के बीच बन रहे थे मसाला और ब्रेड, दो फैक्ट्री संचालकों को नोटिस


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रेड फैक्ट्री पर जांच करती खाद्य विभाग की टीम।

  • गंदगी बीच गुरूगोविंद सिंह वार्ड में बन रही थी ब्रेड, भैंसा नाका स्थित मसाला फैक्ट्री पर भी छापा।

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई जिले में लगातार चल रही है। रविवार को भी टीम ने मसाला और ब्रैड फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को गंदगी के बीच ब्रेड और मसाले बनते मिले। टीम ने दोनों के सैंपल लेकर भोपाल जांच के लिए भेजे हैं और फैक्ट्री संचालकों को नोटिस थमाए हैं।

फूड इंस्पेक्टर पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले टीम गुरू गोविंद सिंह वार्ड स्थित राठौर बेकरी फर्म की ब्रेड फैक्ट्री पर पहुंची। फैक्ट्री के अंदर गंदगी फैली हुई थी और उसी के बीच ब्रेड बनना पाई गई। जांच के लिए ब्रेड और मैदे के सैंपल लिए गए हैं। वहीं संचालक पवन राठौर के पास खाद्य विभाग का पंजीयन भी नहीं मिला। इसके बाद टीम ने भैंसा नाका स्थित महाराष्ट्र मसाला फैक्ट्री पर छापा मारा।

यहां भी संचालक दीपक कोष्ठी द्वारा गंदगी के बीच मसाले बनाए जा रहे थे। टीम ने यहां से हल्दी और धनिया के सैंपल लिए हैं। सभी सैंपलों को जांच के लिए भोपाल स्थित लैब में भेजा जाएगा। वहीं गंदगी मिलने पर दोनों फैक्ट्री संचालकों को नोटिस थमाए गए हैं। कार्रवाई के दौरान कैंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह और खाद्य विभाग की ओर से शरद मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।



Source link