Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मंडला19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पटवारी संघ में मची खींचतान को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। शाम के समय तहसीलदार कक्ष में हड़ताल अवधि का वेतन काटे जाने के मामले को लेकर तहसीलदार के सामने एक पक्ष के चार पटवारियो ने पूर्व पटवारी संघ जिलाध्यक्ष गीतेन्द्र बैरागी केसाथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी। इस घटना से तहसील परिसर में हलचल मच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम प्रथम कौशिक ने मारपीट करने वाले चार पटवारी सोनू मर्सकोले, श्याम मरावी, आलोक पाठक, सुखदेव सांड्या को निलंबित कर दिया है।
इस मामले की शिकायत पीडि़त के द्वारा कोतवाली पुलिस में की गई है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। बताया गया है कि पिछले कुछ माह से पटवारी संघ में वर्चस्व बनाने की जोड़तोड़ कोशिश की जा रही है। इसके चलते पटवारी संघ के दो गुट बन गये है। गत माह पटवारियो की समस्या को लेकर एक संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन व हड़ताल कलेक्ट्रेट मार्ग में की गई। जिसका दूसरे गुट द्वारा समर्थन नहीं किया गया।
इस मामले में मप्र पटवारी संघ मंडला द्वारा पटवारी गीतेन्द्र बैरागी की संघ की सदस्यता समाप्त कर दी थी। इसके बाद हड़ताल खत्म हो गई। हड़ताल अवधि का वेतन आहरित करने को लेकर तहसीलदार अनिल जैन के समक्ष हड़ताली पटवारी सोनू मर्सकोले, श्याम मरावी, आलोक पाठक, सुखदेव सांड्या उपस्थित हुए। इसी संबंध में तहसीलदार द्वारा आरआई अतुल कसार और पटवारी गीतेन्द्र बैरागी को बुलाया गया। इसी बात को लेकर चारो पटवारियो ने गीतेन्द्र बैरागी के साथ अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट कर दी।
इनका वेतन आहरित करने को लेकर संघ पदाधिकारियों को बुलाया था, इसी बीच एक पटवारी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की गई है, एसडीएम ने चार पटवारियो को निलंबित कर दिया है।अनिल जैन, तहसीलदार पीड़ित पटवारी द्वारा शिकायत की गई है। शिकायत पर जांच की जा रही है, जांच में सामने आने वाले तथ्यो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
नीलेश दोहरे, टीआई, कोतवाली