थम ही नहीं रहा संक्रमण: MP में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 12 मरीजों की मौत; भोपाल में 2 की पुष्टि, ठीक होने की दर 92% हुई

थम ही नहीं रहा संक्रमण: MP में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 12 मरीजों की मौत; भोपाल में 2 की पुष्टि, ठीक होने की दर 92% हुई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 12 Patients Die Of Corona Infection In 24 Hours In MP; 2 Confirmed In Bhopal, Recovery Rate Is 92%

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं। कई जगह मास्क वितरण किया जा रहा है।

  • कोरोना संक्रमित 62 फीसदी मरीज घरों में आइसोलेट, 38 फीसदी का अस्पतालों में चल रहा इलाज

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में कोविड-19 के 1352 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश भर में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2 लाख 13 हजार हो गए है। इस दौरान 12 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या कुल 3,326 लोगों की मौत हो गई है। सरकार ने माना है कि प्रदेश में 62% कोरोना मरीज घर पर रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 92.1 फीसदी हो गई है। सीएम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव केस 13,532 हैं। हर रोज औसतन 1,403 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

राजधानी भोपाल के हालात डराने वाले बने हुए हैं। 21 नवंबर से लगा नाइट कर्फ्यू बेअसर साबित हुआ है। यहां पर पहले से ज्यादा केस बढ़े हैं। 21 नवंबर से पहले 15 दिन में जहां 3453 नए संक्रमित मिले, वहीं नाइट कर्फ्यू के बाद 15 दिन में 4375 नए पॉजिटिव आए हैं। लोग भी बाजार में निकलने और गाइडलाइन का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं।

शनिवार को शाम को छह बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अब राज्य भर में मात्र 13,532 एक्टिव केस रह गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। इसमें 38 फीसदी मरीज अस्पताल और 62% मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं राज्य में संक्रमण से जूझ रहे 1,96,192 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।

भीड़ को नियंत्रित करने से रुकेगा कोरोना : CM

शनिवार को शाम अधिकारियों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक में CM शिवराज ने कहा कि सबके सहयोग से भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके अच्छे रिजल्ट आएंगे। मुख्यमंत्री ने जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, विदिशा और धार में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों से निरंतर संपर्क बनाकर रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करने में जरा भी देर न की जाए।

इंदौर में 3 और भोपाल-ग्वालियर में दो की मौत

स्वास्थ्य विभाग मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल और ग्वालियर में दो-दो व खरगोन, शिवपुरी, हरदा, निवाड़ी और गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 से इंदौर में सबसे ज्यादा 779 मौत हुई है, वहीं भोपाल में 527, जबलपुर में 226, ग्वालियर में 186, सागर में 144 और उज्जैन में 100 लोगों की मौत हुई हैं।शेष मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट घटा, भोपाल का बढ़ा

प्रदेश का औसत पॉजिटिविटी रेट गिरकर 5.5 प्रतिशत पर आ गया है। हालांकि भोपाल का अब भी 10 के ऊपर बना हुआ है। कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार ने प्रदेश भर में पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं को अगले वर्ष 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है।



Source link