नाटक का मंचन: सारी दुनिया के रहने की जमीन, फिर सरहद क्यों, लोगों को हर जगह रहने के लिये आजादी क्यों नहीं ?

नाटक का मंचन: सारी दुनिया के रहने की जमीन, फिर सरहद क्यों, लोगों को हर जगह रहने के लिये आजादी क्यों नहीं ?


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Land Of The Whole World Lives, Then Why The Border, Why People Do Not Have Freedom To Live Everywhere?

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गांधी भवन के अर्घ्य प्रेक्षागृह में नाटक कैंप का मंचन करते कलाकार।

  • नाटक ‘कैंप’ का मंचन गांधी भवन के अर्घ्य प्रेक्षागृह में हुआ
  • रामेश्वर प्रेम लिखित नाटक का निर्देशन आनंद मिश्रा ने किया

आज गांधी भवन स्थित अर्घ्य प्रेक्षागृह में नाटक कैंप का प्रदर्शन किया गया। रामेश्वर प्रेम लिखित नाटक का निर्देशन आनंद मिश्रा ने किया। नाटक में अवैध युद्ध शरणार्थियों की दुर्दशा और मानसिक संत्रास का चित्रण है। दो देशों के बीच में फंसे कुछ निस्सहाय चरित्रों की कहानी है जो अपनी पुरानी यादों के सहारे जिंदा हैं वो भी अपना जीवन आम आदमी की तरह जीना चाहते हैं और इस आशा से जीते हैं कि कभी अपने देश लौट सकेंगे। कुछ पात्र चुप रहकर अपनी पुरानी यादों को लगभग भूल चुके हैं, या भूल जाना चाहते हैं।

नाटक कुछ ऐसे लोगो की कहानी है जो बंटवारे के समय अपने घर तक नहीं पहुंच पाते जिससे उन्हें दोनों देशों ने नहीं अपनाया। पर यह लोग अपने घर जाने की चाहत में उम्मीद लगाकर बैठे है। खाने की कोई व्यवस्था नहीं जो मिलता है उससे ही अपना जीवन जी रहे है।

इन लोगों में पुरूष और महिला दोनों वर्गो के लोग हैं। पुरूषों के साथ -साथ महिलाओं को भी परेशानियां उठानी पडती है। नाटक अंत में जमीन ,सारी दुनिया के रहने की जमीन, फिर सरहद क्यों ? लोगों को हर जगह रहने के लिये आजादी क्यों नहीं… जैसे प्रश्न खड़े करता है।



Source link