बयान: मुक्तिधाम में पौधे रोपना पुनीत कार्य: अग्रवाल

बयान: मुक्तिधाम में पौधे रोपना पुनीत कार्य: अग्रवाल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गोहद13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वार्ड नं 17 में स्थित मुक्तिधाम में कु. प्रिया अग्रवाल की 14वीं पुण्य स्मृति में शनिवार को पौधरोपण किया गया। यह आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन की ओर से किया गया। समाजसेवी राकेश अग्रवाल ने पौधे रोपित करते हुए कहा कि मुक्तिधाम में बेटी कु. प्रिया अग्रवाल की 14वीं पुण्य स्मृति पर पौधारोपण करना पुनीत सेवा कार्य है।

प्रकृति व पर्यावरण का संतुलन रखने के लिए हमें वृक्षारोपण निरंतर करते रहना चाहिए। क्योंकि वृक्ष वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाते हैं। इनकी जड़ें भूमि के कटाव को रोकती हैं। जेपी अग्रवाल ने कहा कि हम पौधे लगाकर इनकी बड़े होने तक देखभाल अपने बच्चों की तरह करें।

क्योंकि आजकल मानव जाति अपनी अपनी जरूरतों के लिए अंधाधुंध पेड़ काटकर विनाश की ओर जा रहे पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन असुरक्षित हो रहा है सौदा ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही वातावरण में विषैली गैस फैलने से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। पौधारोपण में हरिओम अग्रवाल सुरेश गुप्ता एडवोकेट, भिंड आशीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, रिंकू रामदास,विनय ओझा मौजूद थे।



Source link