बुमराह और जडेजा
Happy Birthday: आज यानी 6 दिसंबर को टीम इंडिया के 5 क्रिकेटर अपना जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. इसमें से 3 क्रिकेटर इस वक्त एक साथ टीम में है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 6, 2020, 12:02 PM IST
आरपी का भी जन्मदिन आज
इतना ही नहीं आज टीम इंडिया दो और क्रिकेटरों का जन्मदिन भी है. ये हैं भारत के लिए ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले करुण नायर और साल 2007 में वर्ल्ड टी-20 चैंपियन टीम के सदस्य रहे आरपी सिंह. उन्हें डेब्यू टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था.
Wishing @karun126, only the second Indian batsman to score a Test triple hundred, a very happy birthday. 🎂👏 pic.twitter.com/o9wNnQa4YH
— BCCI (@BCCI) December 6, 2020
Man of the Match on Test debut 💪2007 World T20-winner 🏆
Here’s wishing @rpsingh, former #TeamIndia pacer and present member of BCCI’s Cricket Advisory Committee, a very happy birthday 🎂👏 pic.twitter.com/4AHJJQMIpo— BCCI (@BCCI) December 6, 2020
आईए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के स्टार खिलड़ियों के रिकॉर्ड पर1998 में जन्मे रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अब तक 213 विकेट लिए हैं. 49 टेस्ट मैच खेलने वाले जडेजा का औसत आर अश्विन से थोड़ा बेहतर है. जडेजा ने वनडे में 2000 से ज्यादा रन और डेढ़ सौ विकेट भी लिए हैं. इस खास क्लब में सचिन तेंदुलकर और कपिल देव का भी नाम है.बुमराह का जलवासाल 1993 में जन्मे जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मैट में धमाकेदार गेंदबाज़ी करते हैं. खास कर डेथ ओवर्स में उनकी सटीक यॉर्कर लेंथ की गेंद का हर कोई दीवाना है. टेस्ट में बुमराह की औसत 20.33 की है. बुमराह ने टेस्ट में धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी. उन्होंने पहले 14 टेस्ट में 68 विकेट लिए थे. वनेड में बुमराह की इकॉनमी 4.65 है.
Wishing #TeamIndia trio of @Jaspritbumrah93, @imjadeja and @ShreyasIyer15 a very happy birthday. 🎂👏 pic.twitter.com/YAjXcnfcIT
— BCCI (@BCCI) December 6, 2020
श्रेयष का धमाल
1994 में जन्मे श्रेयष अय्यर का वनडे में औसत 44.83 का है. अय्यर ने 19 पारियों में अब तक 807 रन बनाए हैं. अब तक वनडे में उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं.