Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
- विरोधी पक्ष ने वृद्ध की हत्या का मामला उसी के भतीजे पर कराया दर्ज
बमनौरा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते विरोधी पक्ष ने जीवित वृद्ध की हत्या होना बताते हुए उसी के परिजन पर हत्या का मामला दर्ज करा दिया। इस बात की जानकारी लगने पर वृद्ध अपने पूरे परिवार सहित जिला मुख्यालय पहुंचा और एसपी से शिकायत करते हुए झूठा मामला निरस्त करने की मांग की।
हलावनी गांव के बलुआ यादव ने बताया कि उसने अक्टूबर माह में दो एकड़ जमीन अपनी भाभी फूलाबाई यादव के नाम पर कर दी। गांव के राजाराम यादव, पप्पू यादव और वीरेंद्र यादव इस वृद्ध पर जमीन उनके नाम कराने का दबाव बनाने लगे।
जब वृद्ध ने इस बात का विरोध किया तो राजाराम, पप्पू और वीरेंद्र ने वृद्ध के भतीजे छंदू यादव, विजय यादव और हरिसिंह यादव के खिलाफ राम टौरिया चौकी में झूठी शिकायत कर दी कि इन लोगों ने उसकी हत्या कर जबरन उसकी जमीन फूलाबाई के नाम करा ली है। इस बात से परेशान वृद्ध अपने परिजन के साथ जिला मुख्यालय पहुंचा और आवेदन सौंपते हुए मामले की जांच कर शिकायत निरस्त करने की मांग की है।