मामूली विवाद में खून-खराबा: शाम को खेत में गाय घुसने पर झगड़े पड़ोसी, सुबह हमलावर घर से खींचकर बाहर लाए और मार दी गोली

मामूली विवाद में खून-खराबा: शाम को खेत में गाय घुसने पर झगड़े पड़ोसी, सुबह हमलावर घर से खींचकर बाहर लाए और मार दी गोली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • When A Cow Enters The Field, Dragging The Neighbor Out Of The House, Shoots Him, Condition Is Critical

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

घायल रणवीर बाथम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • घाटीगांव के सिमरिया टांका में रविवार सुबह हुई वारदात

घाटीगांव के सिमरिया टांका में मामूली विवाद खूनी रंजिश में बदल गया। खेत में गाय घुसने पर हुए झगड़े के चंद घंटों बाद हमलावर, पड़ोसी को घर से बाहर खींचकर लाए और पेट में गोली मार दी। घटना रविवार सुबह 9 बजे की है। घायल को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। ऐहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है।

घाटीगांव थाना क्षेत्र स्थित सिमरिया टांका निवासी 35 वर्षीय लालू उर्फ रणवीर पुत्र बालू बाथम शनिवार शाम खेत पर काम कर रहा था। पास ही में पप्पू चौहान का खेत है। लालू के कुछ मवेशी, पप्पू के खेत में जा घुसे। ये बात पप्पू को नागवार गुजरी। दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। उस समय गांव के लोग बीच बचाव में आ गए और मामला शांत हो गया।

सुबह करीब 9 बजे पप्पू अपने बेटे मोनू, अन्य साथी पुष्पेन्द्र, इन्द्रपाल व अन्य के साथ लालू के घर पहुंचा और हमला कर दिया। पहले लालू के भाई मानसिंह को बंदूकों के बट से पीटा। बचाने आए लालू को घर से खींचकर बाहर लाए और पेट में गोली मार दी। इसके बाद 5 से 7 हवाई फायर कर हमलावर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को लेकर ग्वालियर निजी अस्पताल पहुंचे हैं।लालू की हालत नाजुक है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।



Source link