विवि में प्रवेश: डॉ. गौर विवि में दाखिले के लिए आज अंतिम दिन, तीन दिन में 3 हजार ने कराया रजिस्ट्रेशन

विवि में प्रवेश: डॉ. गौर विवि में दाखिले के लिए आज अंतिम दिन, तीन दिन में 3 हजार ने कराया रजिस्ट्रेशन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय विश्वविद्धालय में अब तक 3000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

  • रविवार रात साढ़े 11 बजे तक यूजी-पीजी के विद्यार्थी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का रविवार को अंतिम दिन है। विद्यार्थी रात साढ़े 11 बजे तक विवि की वेबसाइट पर दी हुई लिंक पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं।

विवि में यूजी-पीजी की करीब 3400 सीटों के लिए पिछले तीन दिन से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। अब तक करीब 3000 विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। ऐसे विद्यार्थी, जिनके पंजीयन पहले हो चुके हैं, वे दस्तावेजों में सुधार करना चाहते हैं या नया दस्तावेज अपलोड करना चाहते हैं, तो उनके पास भी रविवार को अंतिम मौका है।

विवि की एडमिशन सेल के अनुसार रजिस्ट्रेशन के पहले दिन 3 दिसंबर को 1800 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। दूसरे दिन 4 दिसम्बर को 800 और 5 दिसम्बर को करीब 400 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। प्रवेश प्रभारियों ने बताया कि अधिकांश विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद पहले चरण की सीट आवंटन लिस्ट 9 दिसंबर को जारी की जाएगी। लिस्ट में नाम आने के बाद विद्यार्थी 11 से 13 दिसंबर तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। 14 दिसंबर को एडमिशन के बाद रिक्त सीटों की संख्या अगले चरण के लिए जारी की जाएगी।



Source link