Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुर/बड़ामलहरा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पति, ससुर, जेठ ने मारपीट कर घर से निकाल दिया
बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम पाली निवासी हाल कमोदपुरा की 20 वर्षीय शादी शुदा गर्भवती महिला को दहेज की मांग को लेकर उसके पति, ससुर, जेठ ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर बड़ामलहरा पुलिस ने जीरो पर प्रकरण दर्ज कर बिजावर थाना को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पाली की और हाल निवासी कमोदपुरा की 20 वर्षीय पूजा अहिरवार ने बड़ामलहरा थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि बचपन मे उसके माता पिता की मौत हो गयी थी। जिसके चलते उसकी शादी पिछले वर्ष 2019 में 7 मई को उसकी दादी ने पाली गांव के रामकृपाल अहिरवार की कर दी थी। उन्होंने अपने सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया था। लेकिन उसका पति राम कृपाल अहिरवार, जेठ वित्ता अहिरवार, ससुर राजा लाल अहिरवार उस पर अपनी दादी से 50 हजार रुपए लेकर आने का दबाव बना रहे थे।
इसी बात को लेकर वह आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करते आ रहे हैं। पीड़िता पूजा अहिरवार ने बताया कि वह 8 माह का गर्भवती है, 2 दिन पहले ससुरालियों ने फिर से रुपयों की मांग को लेकर मारपीट की और उसे ससुराल से भगा दिया। तब से वह अपनी दादी के पास कमोदपुरा में रह रही है। थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर जीरो पर अपराध की कायमी कर संबंधित पुलिस थाना को रिपोर्ट भेजी ।