Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- इसलिए रेंग रहा शहर का ट्रैफिक: पार्किंग न होने से सड़क पर खड़े होते हैं वाहन
शहर में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के नक्शों से पार्किंग के गायब होने के मामले में नगर निगम अभी तक कार्रवाई नहीं कर पाया है। निगम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की जानकारी जोनवार जुटाई जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद करीब एक सप्ताह का वक्त बीत चुका है। इसके बाद भी निगम के इंजीनियर चुप्पी साधे हुए बैठे हैं।
नगर निगम की ओर से अब नया फरमान जारी किया गया है कि जिन इलाकों में ऐसी बिल्डिंग बनी हुई उनकी विस्तृत जानकारी निकाली जाए। इसके बाद ही नियम विरुद्ध कमर्शियल कॉम्पलेक्स का निर्माण कर चुके लोगों को नोटिस जारी किए जाएंगे। नगर निगम उन बिल्डिंग की जानकारी निकल रहा है, जिन्हें पिछले कुछ सालों में निगम से ही परमिशन दी गई है।
नक्शों का मिलान कराया जाएगा
निगम उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे का कहना है कि जिन कमर्शियल कॉम्पलेक्स की जानकारी इंजीनियरों द्वारा दी जाएगी। उनके नक्शों का मिलान कराया जाएगा और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर खड़े ठेले किए जब्त
सागर. नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा शनिवार को मुख्य बाजार में कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क किराने लगे हुए हाथठेले वालों को जब्त किया गया। जबकि दुकानदारों को नगर निगम मेहरबान रहा। दरअसल, कटरा मुख्य बाजार में सड़क किनारे लगे हुए कई ऐसे दुकानदार हैं, जो सड़कों पर अपनी दुकानों के सामान रखते हैं। शनिवार को जैसे ही टीम मुख्य बाजार पहुंची, दुकानदारों ने अपना सामान दुकानों के अंदर समेट दिया। टीम केवल हाथठेले वाले पर ही कार्रवाई कर रही। जैसे ही टीम वहां से रवाना हुई, स्थिति फिर जस की तस हो गई।