- Hindi News
- Local
- Mp
- Kanha National Park || Tigress With Cub, Tiger Family At National Park; Tiger Latest Video
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मंडला14 मिनट पहले
वीडियो मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क का है।
सोशल मीडिया पर बाघिन और उसके 4 शावकों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क का है। इसमें बाघिन नैना अपने 4 शावकों के साथ चहलकदमी करते दिख रही है।वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन नैना आगे-आगे चल रही है। उसके शावक अपनी मां के पीछे –पीछे चल रहे हैं।
बाघ के परिवार को एक साथ इतने करीब देख कर पर्यटकों ने इस नजारे को कैमरे में कैद किया। गौरतलब है कि इन दिनों नैना का डेरा कान्हा जोन में अपने 4 शावकों के साथ है। पर्यटक आसानी से कान्हा मैदान और 7 नम्बर रोड पर इनके दीदार हो रहे हैं।