सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी महंगी: भोपाल के युवक ने बहला फुसलाकर होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, युवती ने दर्ज कराई FIR

सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी महंगी: भोपाल के युवक ने बहला फुसलाकर होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, युवती ने दर्ज कराई FIR


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

भोपाल के युवक ने सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती की। उसे होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद इटारसी की महिला ने भोपाल के युवक पर FIR दर्ज कराई है।

इटारसी पुलिस के मुताबिक, इटारसी की 32 वर्षीय महिला की सोशल मीडिया पर भोपाल के बैरागढ़ निवासी पंकज से दोस्ती हो गई। पंकज ने उसे शादी का झांसा दिया और बहला-फुसलाकर इटारसी के ही एक होटल में बुलाया और उसके दुष्कर्म कर फरार हो गया। आरोपी ने इसके बारे में किसी को नहीं बताने और जान से मारने की धमकी भी दी।

महिला ने शनिवार को इटारसी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया और युवक की तलाश में भोपाल पहुंची, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। टीम ने होटल के प्रबंधक और कर्मचारियों से भी पूछताछ की है, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लगा है। इटारसी थाने की सब इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला अनजान युवक पर फेसबुक पर बातचीत के बाद उसकी बातों में आकर होटल के मिलने चली गई थी।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने भोपाल के बैरागढ़ निवासी पंकज पुत्र रामचरण सूर्यवंशी के मकान पर दबिश दी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने उसके दोस्तों से भी पूछताछ की है, लेकिन आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।



Source link