Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने पर सीएमओ व पूर्व अध्यक्ष का हुआ सम्मान
भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में 6वां स्थान पाने वाली नौगांव नगर पालिका के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी एवं निवर्तमान नपाध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे को “स्वच्छता सेवा सम्मान’’ प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
बीते अगस्त माह में जारी स्वच्छता सर्वेक्षण परिणाम में नौगांव नगर पालिका परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में नगर को वेस्ट जोन श्रेणी में 25 हजार से 50 हजार की आबादी वाले शहरों की सूची में 3589.71 अंकों के साथ 48 वां स्थान जबकि प्रदेश में 6वां स्थान मिला है। जिसके बाद शनिवार को राजधानी के मिंटो हॉल में स्वच्छता सर्वेक्षण में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, मंत्री, विधायक की मौजूद रहे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश में 6 वां स्थान मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएमओ बसंत चतुर्वेदी एवं निवर्तमान अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे को सेवा सम्मान प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया।
भारत सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग अगस्त माह में जारी की गई थी। जिसमें नौगांव नगर को वेस्ट जोन श्रेणी में 25 हजार से 50 हजार की आबादी वाले शहरों की सूची में 3589.71 अंकों के साथ 48 वां स्थान जबकि प्रदेश में 6वां स्थान मिला है।