भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया (PIC: BCCI/Twitter)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Virat Kohli) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला गया. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 6, 2020, 5:27 PM IST
That’s as clutch as they come from Hardik Pandya! 💥💥💥Final scorecard: https://t.co/KEpZrVTqWs#AUSvIND pic.twitter.com/hbf5u37gqP
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2020
मैथ्यू वेड ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारीचोटिल एरॉन फिंच की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई कर रहे वेड ने 32 गेंद में 58 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने 38 गेंद में 46 रन का योगदान दिया. मेहमानों के लिए टी नटराजन ने अपने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए. भारत ने मध्य के ओवरों में कसी गेंदबाजी की, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम पांच ओवर में 62 रन जोड़ लिए. वेड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की तेज शुरुआत की. युजवेंद्र चहल को छोड़कर भारत के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उन्होंने 10 बाउंड्री लगाई और एक छक्का जड़ा. वेड ने पहले ओवर में दीपक चाहर पर तीन चौके लगाकर 13 रन जुटाए.
मैथ्यू वेड ने भारतीय गेंदबाजों की गेंद पर जमकर बरसाए चौके
दूसरे ओवर में ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर एक छक्का जमाया. फॉर्म में चल रहे वेड ने शार्दुल ठाकुर का स्वागत बाउंड्री से किया. सुंदर ने चौथे ओवर में 15 रन दिये और फिर वेड ने ठाकुर पर 12 रन जोड़े जिससे मेजबानों ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर छठे ओवर में 50 रन पूरे कर दिए. नटराजन को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया गया, जिससे आस्ट्रेलिया ने डार्सी शार्ट के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया.
विराट के कैच छोड़ने के बाद रनआउट हुए मैथ्यू वेड
वेड की तेज तर्रार बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने चहल की गेंद पर चौका लगाकर महज 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिलचस्प तरीके से रन आउट हुए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कवर पर उनका आसान कैच छोड़ दिया था और वेड दूसरे छोर पर भागने लगे लेकिन स्टीव स्मिथ ने ऐसा नहीं किया. जिससे कोहली ने विकेटकीपर लोकेश राहुल की ओर गेंद फेंकी और वेड रन आउट हुए. इससे पहले हार्दिक पंड्या ने भी वेड का कैच छोड़ा था.
स्मिथ ने मैक्सवेल और हेनरिक्स के साथ की साझेदारी
स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने चौके और छक्के जमाते हुए पारी को आगे बढ़ाया. मैक्सवेल ने चहल पर दो छक्के जमाए, लेकिन शार्दुल ठाकुर का शिकार हो गए. इसके बाद मोइजेस हेनरिक्स क्रीज पर थे, उन्होंने और स्मिथ ने आउट होने से पहले यही लय कायम रखी.