Kisan Aandolan को लेकर जीतू पटवारी ने पूछा- आखिर किस पर भरोसा करे किसान

Kisan Aandolan को लेकर जीतू पटवारी ने पूछा- आखिर किस पर भरोसा करे किसान


जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किये हैं.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि आखिर किसान किस पर भरोसा करे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 6, 2020, 8:15 AM IST

भोपाल. देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस ने प्रदेश भाजपा की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि आखिर किसान किस पर भरोसा करे. पटवारी ने कल शाम प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्टेटमेंट दिखाती एक न्यूज एजेंसी के ट्वीट की तुलना कर यह सवाल पूछा है.

पीएमओ ने ये किया था ट्वीटकोई भी व्यक्ति अपना उत्पाद दुनिया में कहीं भी बेच सकता है, जहां चाहे वहां बेच सकता है. लेकिन केवल मेरे किसान भाई-बहनों को इस अधिकार से वंचित रखा गया था. अब नय प्रावधान लागू होने के कारण, किसान अपनी फसल को देश के किसी भी बाजार में, अपनी मनचाही कीमत पर बेच सकेगा: PM

ये था शिवराज का स्टेटमेंट

मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी. लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जेल भेज दिया जाएगा: मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान





Source link