Renault का खास ऑफर
कंपनी ने बताया कि दिव्यांग ग्राहकों को खरीदारी पर बड़ी छूट मिलेगी यानी इन ग्राहकों को कोई भी वाहन खरीदने पर 18 प्रतिशत का कंसेशनल GST रेट में दिया जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 6, 2020, 3:02 PM IST
कैसे मिलेगा 18 फीसदी जीएसटी छूट का लाभ
आपको बता दें मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस और मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज की ओर से मिलने वाले कंसेशनल GST रेट पर कस्टमर्स व्हीकल खरीद पाएंगे. ग्राहकों को कॉर्पोरेट डिस्काउंट सभी व्हीकल पर दिए जाएंगे. इसके अलावा जीएसटी वाली 18 फीसदी छूट का फायदा सब फोर-मीटर पेट्रोल व्हीकल पर मिलेगी. साथ ही इन व्हीकल की इंजन कैपेसिटी 1200cc से कम होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में हीटर सीट कुशन वार्मर से कार की सीट करें गर्म, जानिए इसके फीचर्स और कीमतसभी डीलर्स की ओर से मिल रहा है यह डिस्काउंच
इसके अलावा फ्रेंच कारमेकर की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि सस्ते GST रेट के अलावा मिलने वाला एडिशनल डिस्काउंट देशभर में कंपनी सभी डिलर्स की ओर से दिया जा रहा है.
सभी लोगों को मिलेगा बेहतर और नया एक्सपीरियंस
रेनॉ इंडिया के सेल्स एंड नेटवर्क हेड सुधीर मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी अपने सभी तरह के ग्राहकों को खास सुविधाएं और नया एक्सपीरियंस देना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘हमने एटिट्यूड और पॉजिटिविटी पर फोकस रखा है और अपनी कारों को ज्यादा एक्सेसबल बनाने के लिए अडिशनल डिस्काउंट्स भी दे रहे हैं. इसके अलावा इसमें सरकार की ओर से दी जाने वाली डिस्काउंट भी शामिल है.
दिखाने होंगे जरूरी डॉक्युमेंट
बता दें इस नई स्कीम के साथ में एलिजिबल ग्राहकों को Duster पर 30 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा कंपनी की Kwid और Triber पर भी ग्राहकों को 9 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट मिल जाएगा, लेकिन ये फायदा लेने के लिए आपको जरूरी डॉक्युमेंट दिखाने होंगे.