अनसुलझे मर्डर केस: जबलपुर में मां-बेटे सहित पांच मर्डर अनसुलझे, दो के आरोपी चिन्हित, इनाम घोषित होने के बावजूद पुलिस नहीं पकड़ पा रही

अनसुलझे मर्डर केस: जबलपुर में मां-बेटे सहित पांच मर्डर अनसुलझे, दो के आरोपी चिन्हित, इनाम घोषित होने के बावजूद पुलिस नहीं पकड़ पा रही


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Brutal Massacre Of Mother son In Jabalpur A Month Ago Is Not Yet Disclosed, Reward Of Four Thousand Is Also Announced

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हत्या की वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची थी पुलिस (फाइल फोटो)

  • 10 नवंबर को सुबह बेटे की घर के पीछे तो 85 वर्षीय दिव्यांग मां की घर के अंदर मिली थी खून से लथपथ लाश
  • बेलखाडू पुलिस चौकी से 150 मीटर दूर पड़ाव बस्ती में मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड से मच गई थी सनसनी

जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर बेलखाड़ू पुलिस चौकी से 150 मीटर दूर पड़ाव बस्ती में मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड की पहेली अब भी अनसुलझी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को नामजद किया जा चुका है। उसकी तलाश जारी है। अब एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर चार हजार का इनाम घोषित किया है। जल्द ही इनाम की राशि भी बढ़ाने की तैयारी है। जिले में चार अन्य मर्डर केस भी है, जो अब तक पुलिस नहीं सुलझा पाई। एक प्रकरण का आरोपी चिन्हित है। बावजूद जुलाई से पुलिस उसे नहीं ढूंढ पाई।
पड़ाव का है आरोपी, वारदात के दिन से फरार
जानकारी के अनुसार 85 वर्षीय वृद्धा गेंदा बाई चौबे और उसके 62 वर्षीय बेटे मुन्नालाल चौबे के दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने उसी बस्ती के रहने वाले अश्वनी बर्मन (30) को नामजद आरोपी बनाया है। हत्या के बाद से ही वह गांव छोड़कर फरार है। पुलिस का दावा है कि अब तक की छानबीन में गांजा तस्करी को लेकर हुए विवाद की ही बात सामने आई है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही सच सामने आएगा।
गिरफ्तारी के लिए चल रहा प्रयास
एएसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि आरोपी की तलाश में कटंगी पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उसके सारे रिश्तेदारों के यहां टीम जा चुकी है। वह मोबाइल भी नहीं प्रयोग करता है। इस कारण भी उसे तलाश करने में परेशानी आ रही है। टीम लगी है, जैसे ही कोई क्लू मिलता है, उसे गिरफ्तार कर लेंगे। कटंगी टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि आरोपी भी पड़ाव बस्ती का रहने वाला है। वह भी अवैध तरीके से गांजा बेचता था। जबकि मृतक मुन्नालाल चौबे द्वारा भी गांजा बेचने की बात सामने आई थी। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
ये थी घटना
पड़ाव गांव निवासी गेंदाबाई चौबे (85) और उनका बेटा मुन्नालाल चौबे (62) ही परिवार में थे। 10 नवंबर की सुबह मुन्नालाल की लाश घर के पीछे और गेंदाबाई की लाश घर के अंदर मिली थी। दोनों पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। गेंदाबाई पैर से दिव्यांग थी। आशंका है कि बेटे की हत्या होते हुए उसने देख लिया होगा। इसके बाद आरोपी ने उसे भी निर्दयता से मार डाला। हत्या की खबर पाकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित आला अधिकारी पहुंचे थे। जल्द खुलासे को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया था पर अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
गांजा तस्करी से जुड़ा है हत्या का तार
पुलिस की अब तक की जांच में गांजा तस्करी की ही वजह सामने आई है। छानबीन में सामने आया है कि 62 वर्षीय मुन्नालाल चौबे गांजा बेचता था। उसके यहां मिलने वाले गांजा की क्वालिटी काफी अच्छी होती थी, इस कारण उसके यहां आने वाले ग्राहकों की संख्या अधिक रहती थी। जबकि आरोपी का गांजा कम बिकता था। अवैध कारोबार की प्रतिस्पर्धा के चलते ही हत्या होने की बात कही जा रही है।

जीरो डिग्री में किशोर की हत्या की फाइल फोटो

जीरो डिग्री में किशोर की हत्या की फाइल फोटो

हत्या की ये वारदातें भी अनसुलझी

  • 12 जुलाई को बेलखेड़ा में जुगपुरा व पावला गांव के बीच में आकाश केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नामजद आरोपी दिनेश लोधी अब भी फरार है।
  • 10 अक्टूबर को बरगी में 30 वर्षीय युवक की मंगेली के पास नहर किनारे खून से लथपथ लाश मिली। अभी तक युवक की पुलिस पहचान ही नहीं कर पाई है।
  • 03 दिसंबर को विजय नगर में जीरो डिग्री के पास झाड़ियों में 16 वर्षीय तरुण अहिरवार की चाकू से निर्दयता से हत्या कर दी गई। हत्यारे का अब तक पता नहीं।
  • 04 दिसंबर को बेलखेड़ा क्षेत्र के पावला गांव के पास हाइवा ड्राइवर धनीराम प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन दिन बाद भी हत्यारे का पता नहीं।



Source link