कार्यक्रम: अब डीटीएच फ्री चैनल पर भी प्रसारित हाेगा शैक्षणिक कार्यक्रम

कार्यक्रम: अब डीटीएच फ्री चैनल पर भी प्रसारित हाेगा शैक्षणिक कार्यक्रम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

धार14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दूरदर्शन के अलावा अब डीटीएच फ्री चैनल पर भी शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित हाेंगे। राज्य शासन ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। डीपीसी कमलसिंह ठाकुर ने बताया कि डीटीएच फ्री चैनल से एनसीईआरटी की 1 से 12 तक कक्षावार एक चैनल से शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है।

मगर नए आदेश के तहत स्थानीय ऑपरेटर्स के माध्यम से उक्त चैनल अनिवार्य रूप से दिखाए जाएंगे। ये चैनल नि:शुल्क हैं व स्वयंप्रभा के प्रसारण के लिए उपलब्ध है। डीपीसी के मुताबिक डिश टीवी चैनल, डीडी फ्री डिश चैनल आदि पर शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित हाेंगे। कक्षा 1 से 10 तक ई-विद्या पर वीडियाे लेसन का प्रसारण पूरे दिन हाेता है।



Source link