किसान आंदोलन का ट्रेनों पर असर: भोपाल से होकर जाने वाली 4 ट्रेन आज से निरस्त; नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल समेत अन्य गाड़ियां प्रभावित

किसान आंदोलन का ट्रेनों पर असर: भोपाल से होकर जाने वाली 4 ट्रेन आज से निरस्त; नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल समेत अन्य गाड़ियां प्रभावित


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Farmers Protest News, MP Bhopal Update; Indian Railways Cancel 4 Trains Including Nanded Amritsar Express

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किसान आंदोलन का असर अब ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है। इसके कारण भोपाल से आने-जाने वाली 4 ट्रेन निरस्त कर दी गई हैं।

दिल्ली की सीमाओं पर हो रहे किसान आंदोलन का असर अब ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है। इसके कारण भोपाल से होकर जाने वाली 4 ट्रेन आज से निरस्त कर दी गई हैं। भोपाल मंडल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रेन आंशिक रद्द की गई हैं। इसमें नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल समेत अन्य गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। किसान आंदोलन के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। यात्रियों की इसकी सूचना एसएमएस से दी जाएगी।

1.
नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल

नांदेड़ स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त होगी। 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन से प्रारंभ होगी। यह गाड़ी नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

2.
हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी सुपरफास्ट

गाड़ी संख्या- 02438/02437 हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अगली सूचना तक निरस्त करने का निर्णय किया गया है।



Source link