दिग्विजय सिंह ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला.
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसी से चर्चा नहीं की और कृषि कानून (Farm Laws) बना दिया. मोदी जी अहंकार छोड़ें और कानून वापस लें. अन्नदाता (Farmers) के परेशान रहते किसी का भला नहीं हो सकता है.
कृषि कानूनों पर सवाल उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों को समझने की जरूरत है. कृषि उपज मंडी का अधिकार राज्य सरकारों से छिन गया है. किसान विरोधी कानून का हम समर्थन नहीं करते हैं. केंद्र सरकार ने किसी से चर्चा नहीं की और कानून बना दिया. मोदी जी अहंकार छोड़े और कानून वापस लें. अन्नदाता के परेशान रहते किसी का भला नहीं हो सकता है.
ईस्ट इंडिया कंपनी जिस प्रकार से चंपारण में नील की खेती करवाकर शोषण किया करती थी उस प्रकार के शोषण का ये रास्ता खुल गया है: म.प्र. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह #FarmLaws https://t.co/knq1OYRug6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2020
कोविड वैक्सीन को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि वैक्सीन के नाम पर जनता को मूर्ख नहीं बनाना चाहिए. वैक्सीन आया नहीं कि बीजेपी ने घोषणा पत्र में कह दिया कि हम फ्री में वैक्सीन बांटेंगे, जबकि अभी वैक्सीन एप्रूव्ड भी नहीं हुआ है. शहडोल के जिला अस्पताल में नवजातों की मौत पर उन्होंने कहा कि ये दुखद घटना है, जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए.
बता दें कि शहडोल के जिला अस्पताल में फिर से पांच नवजातों की मौत दो दिन के अंदर हो गई. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल को क्लीन चिट देते हुए इसे प्री मेच्योर डिलीवरी का मामला बता दिया.