दुष्कर्म का मामला: सोशल मीडिया पर 13 साल छोटे युवक से दोस्ती, होटल में मिले, महिला ने दो माह बाद दर्ज कराई रेप की रिपोर्ट

दुष्कर्म का मामला: सोशल मीडिया पर 13 साल छोटे युवक से दोस्ती, होटल में मिले, महिला ने दो माह बाद दर्ज कराई रेप की रिपोर्ट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इटारसी6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर दोस्ती की, फिर प्यार हो गया। इटारसी आए 22 साल के दोस्त के साथ नागपुर कला गांव की 35 वर्षीय महिला शहर के मुख्य बाजार की होटल में ट्रैवल रेस्ट का कारण बताकर ठहरी। लगभग दो माह बाद दोनों में अनबन हो गई।

युवक के धमकाने पर महिला ने सिटी थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई है कि युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने जांच में पाया कि होटल के रजिस्टर में भोपाल के हिरदाराम नगर निवासी पंकज सूर्यवंशी और महिला के रूम नंबर 104 में ठहरने की एंट्री हुई है।

दोनों 7 अक्टूबर को दोपहर सवा 12 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक रुके थे। इनके रुकने की दैनिक सूचना अन्य यात्रियों के ब्यौरे के साथ थाने में भी दी गई थी। पुलिस ने रविवार को होटल पहुंचकर एंट्री की फोटोकॉपी ली है। दोनों की आईडी भी ली गई है जो सही पाई गई।

पुलिस भोपाल पहुंची, आरोपी युवक फरार

सोशल मीडिया पर अनजान युवक से दोस्ती कर महिला उसके साथ रुकी थी। सब इंस्पेक्टर आम्रपाली डाहट ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी युवक पंकज सूर्यवंशी पिता रामचरण के हिरदाराम नगर स्थित निवास पर पहुंची, लेकिन पंकज वहां नहीं मिला। उसके दोस्तों से भी पूछताछ की गई है। मामला थाने तक पहुंचने की भनक लगने पर पंकज फरार हो गया है।



Source link