Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कलेक्टर ने किया मंडी का औचक निरीक्षण, जताई नाराजगी
कृषि उपज मंडी में चल रही धान खरीदी काे देखने रविवार काे कलेक्टर ने मंडी का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर धनंजय सिंह ने इस दौरान कृषि उपज मंडी में उपार्जित धान के परिवहन में देरी होने पर गंभीर नाराजगी जताई है।
कृषि उपज मंडी सचिव उमेश बसेडिया शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों की भुगतान में देरी होने व स्वीकृति पत्रक समय पर जारी ना होने पर उपायुक्त सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी बैंक से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए।
उन्होंने कहा कि उपार्जित धान का शीघ्र परिवहन किया जाए। कलेक्टर धनंजय सिंह ने किसानाें काे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हाे इसलिए निरीक्षण करने मंडी आए थे। कृषि उपज मंडी में खरीदी व खरीदी धान का परिवहन समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं। हमारी टीम लगातार कृषि उपज खरीदी केंद्र और मंडी में निरीक्षण कर रही है। उपज का परिवहन और भुगतान में तेजी लाने के लिए आदेश दिए हैं।
एसएमएस की शेड्यूलिंग करने के दिए आदेश
किसानाें काे अपनी उपज बेचने में असुविधा नहीं हाे इसके लिए कलेक्टर ने एमएसएस की शेड्यूलिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने मंडी प्रबंधन से काे आदेशित किया है कि मंडियों एवं केंद्रों पर खरीदी गई उपज का सुचारू रूप से परिवहन किया जाए। किसानों को उनकी विक्रय की गई उपज का समय पर भुगतान हो। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।