फिजूलखर्ची पर कोरोना का कंट्राेल: महंगे कार्ड के बजाय ई-निमंत्रण, रिश्तेदारों काे साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर जाेड़कर ले रहे आशीर्वाद

फिजूलखर्ची पर कोरोना का कंट्राेल: महंगे कार्ड के बजाय ई-निमंत्रण, रिश्तेदारों काे साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर जाेड़कर ले रहे आशीर्वाद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • E invitations Instead Of Expensive Cards, Relatives Are Getting Blessings By Going On The Special Media Platform

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • शादी और कोरोना, देव उठने के बाद अब 13 दिसंबर तक केवल 5 दिन ही मांगलिक कार्यांे के लिए मुहूर्त

काेराेना संक्रमण ने विवाह समाराेह में हाेने वाली फिजूलखर्ची काे नियंत्रित कर दिया है। विवाह में छपने वाले आमंत्रण पत्राें की संख्या अब कम हाे गई है। ई-कार्ड साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर पहुंचाया जाने वाला आमंत्रण खुले दिल से स्वीकार किया जा रहा है। आमंत्रिताें की संख्या ताे कम हुई ही है बारात निकालने का समय और रीति रिवाजाें के ताैर तरीके भी बदल गए हैं।

पहले ही 2020 में विवाह मुहूर्त कम थे ऐसे में मार्च में काेराेना संक्रमण शरू हाेने मार्च से जून तक के विवाह या ताे बेहद सादगी से हुए या सख्त लाॅकडाउन के कारण टली शादियां देव उठनी एकादशी के बाद हाे रही हैं। 26 नवंबर से विवाह मुहूर्त ताे शुरू हुए लेकिन 26 नवंबर से 13 दिसंबर तक केवल 5 दिन ही मांगलिक कार्याें के लिए शुभ मुहूर्त निकल सके।

ऐसे में काेविड- 19 संक्रमण से सुरक्षा की गाइड लाइन का पालन करते हुए रुके हुए और तत्काल मुहूर्त में हाेने वाली शादियां करवाई जा रही हैं। क्याेंकि बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त में भी शुक्र का तारा अस्त हाेने के कारण शादियां नहीं हाे सकेंगी। इसके अलावा 2021 में भी केवल 51 दिन ही विवाह के मुहूर्त हाेंगे।

केस 1 : दिन में निकाली बारात

एडवाेकेट रमेश के साहू बताते हैं भतीजे अनुभव के विवाह के लिए उन्हाेंने ई-पत्रिका से ही आमंत्रण भेजे हैं। वैवाहिक कार्यक्रम दिन में ही पूरे किए गए जिसमें बारात भी शामिल हैं। रिश्तेदारों ने ऑनलाइन आमंत्रण मन से स्वीकार किए।

केस 2 : ऑनलाइन दिखाई शादी

इरिगेशन से रिटायर्ड साेमदत्त देव ने बताया बेटे के विवाह में वधु पक्ष के सदस्याें काे आमंत्रित किया। दूर रहने वाले खास रिश्तेदाराें काे वीडियाे काॅल से कनेक्ट किया। जिससे वे शादी के कार्यक्रम देखते रहे और आशीर्वाद भी दे सके।

बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर भी नहीं हाेंगे मंगलकाज

बसंत पंचमी काे अबूझ मुहूर्त माना गया है, लेकिन आने वाले नए साल 2021 में 16 फरवरी बसंत पंचमी पर सूर्योदय के साथ ही शुक्र तारा अस्त हो जाएगा। जिसके कारण विवाह मुहूर्त नहीं है। इसके बाद अप्रैल माह में ही विवाह मुहूर्त हाेंगे।

आचार्य साेमेश परसाई ने बताया शुभ विवाह के उत्तम माह माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, अगहन शुभ लग्न और नक्षत्र वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु व मीन हैं । जिसके अनुसार अप्रैल 2021 में 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30, मई 2021 में 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30, जून – 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24 तारीख तक शुभ मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद जुलाई और फिर नवंबर दिसंबर में विवाह मुहूर्त रहेंगे।



Source link