Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दो दिन पुराने उद्धव के शव पर कपड़ा डालता कर्मचारी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- पुलिस को हत्या के पीछे किसी परिचित के हाथ होने की आशंका
- ऑफिस में बैग रखने के बाद से गायब हो गए थे, गुमशुदगी भी थी
शहर में 32 साल के एक युवक की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। दो दिन से लापता युवक की लाश बोरी में बंद मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। उसकी पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज थी।
बागसेवनिया पुलिस को आउटर में नंद विहार कॉलोनी के मीनाक्षी प्लेनेट सीटी के पास एक लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया। मृत की शिनाख्त लिंक रोड नंबर-3 निवासी 32 साल के उद्धव जोशी के रूप में हुई। वह होशंगाबाद रोड स्थित विद्या नगर में एक प्राइवेट कंपनी में एकाउंटेंट की पोस्ट पर थे।
एएसपी जोन-2 राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि उद्धव दो दिन पहले ऑफिस आया था। दोपहर में वह ऑफिस में बैग रखकर किसी के साथ चले गए। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं था। रविवार को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। आज उसका शव बोरी में मिला है। उसके गले में बिजली का तार लिपटा मिला है। फिलहाल तार से ही उसका गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम में मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा।
पुलिस को करीबी पर ही संदेह
टीआई संदीप चौकसे ने बताया कि आउटर में एक बोरी में शव होने की सूचना मिली थी। बोरी खोलने पर इसमें से उद्धव का शव मिला। इस मामले में अभी तक संदेह किसी परिचित पर ही आ रहा है। उद्धव दो दिन पहले ऑफिस गए थे। बैग रखने के बाद किसी के साथ चले गए थे। उसके बाद से उनका पता नहीं चला। ऐसे में हत्या के पीछे कोई रंजिश हो सकती है। हत्या जिस तरह से की गई उससे इसमें किसी परिचित का हाथ होने की पूरी संभावना है।