वारदात: खेत में मवेशी घुसने पर झगड़ा, ग्रामीणों ने शांत कराया तो सुबह किसान के घर में घुसा पड़ोसी, गोली मारी

वारदात: खेत में मवेशी घुसने पर झगड़ा, ग्रामीणों ने शांत कराया तो सुबह किसान के घर में घुसा पड़ोसी, गोली मारी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Fights Over Cattle Entering The Farm, Villagers Calm Down, Then Neighbor Enters Farmer’s House In The Morning, Shoots

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घाटीगांव के सिमरिया में रहने वाले किसान रणवीर उर्फ लालू बाथम के मवेशी उनके पड़ोसी पप्पू के खेत में घुसने से हुए विवाद में पप्पू और उसके साथियों ने रणवीर को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर है।

एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि रणवीर के खेत के पास ही पप्पू चौहान के खेत में रणवीर के मवेशी घुस गए थे। इस पर दोनों में झगड़ा हो गया। शाम को ग्रामीणों ने दोनों पक्षों में राजीनामा करा दिया। सुबह पप्पू बेटे मोनू, पुष्पेंद्र और इंद्रपाल के साथ बंदूक लेकर रणवीर के घर में घुस गया और उसके परिजनों की मारपीट की। इसके बाद आरोपी रणवीर को घसीटकर बाहर लाए और गोली मार दी।



Source link