वीडियो सामने आया: जिला अस्पताल की लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसे रहे मरीज और तीमारदार, चादर काटकर सभी को निकाला गया

वीडियो सामने आया: जिला अस्पताल की लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसे रहे मरीज और तीमारदार, चादर काटकर सभी को निकाला गया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन31 मिनट पहले

रविवार की घटना का वीडियो दूसरे दिन सोमवार को सामने आया है।

जिला अस्पताल की लिफ्ट में रविवार दोपहर करीब 20 मिनट तक मरीज फंसे रहे। मरीजों और उनके तीमारदारों की जान पर बन आई। 10 फीट ऊपर से महिलाओं को निकाला गया, तब जाकर जान बची। इसका वीडियो अब सामने आया है।

अस्पताल में बी, सी, डी वार्ड और ऑपरेशन थिएटर में जाने के लिए लिफ्ट का प्रयोग करना होता है। इसी लिफ्ट से स्ट्रेचर पर मरीजों को भी वार्डों में शिफ्ट व ऑपरेशन के लिए लाया और ले जाया जाता है। रविवार दोपहर करीब 3 बजे लिफ्ट से मरीज को वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था। इसी बीच लिफ्ट खराब होकर रास्ते में ही बंद गई। लोगों का शोर सुनकर अस्पताल स्टाफ आया और लिफ्ट के 10 फीट ऊपर लगी लोहे की चादर काटी गई। यहां से महिलाओं को निकाला गया।



Source link