ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स की तरह शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया था
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एबी डिविलियर्स की तरह शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया था
- News18Hindi
- Last Updated:
December 7, 2020, 3:23 PM IST
दरअसल उन्होंने 24 गेंदों पर 40 रन की अहम पारी खेली और इस पारी के दौरान उन्होंने एबी डिविलियर्स जैसा स्कूप शॉट लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने एंड्रयू टाइ की गेंद पर इस शॉट को लगाकर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. हर किसी को कोहली के इस शॉट को देखने के बाद एबी डिविलियर्स की याद आ गई. दरअसल यह शॉट डिविलियर्स की पहचान है.
Virat Kohli 🗣️ “I’ll send @ABdeVilliers17 a text tonight, and I’ll see what he thinks of that shot.”
😂pic.twitter.com/DPefOPZirP— Wisden India (@WisdenIndia) December 6, 2020
यह भी पढ़ें ; IND vs AUS: भारत की टी20 सीरीज जीत पर वसीम जाफर ने ऐसे की माइकल वॉन की बोलती बंद
मैच के बाद कोहली ने कहा भी कि वह रात में डिविलियर्स को मैसेज करके इस शॉट के बारे में पूछेंगे. खैर डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान को खुद के शॉट की कॉपी करते देख सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दिया. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज डिविलयर्स ने कोहली के शॉट के वीडियो पर कमेंट किया.

दरअसल विजडन इंडिया ने कोहली का वीडियो शेयर करते हुए उनकी उस बात को कैप्शन में लिखा, जब कप्तान ने कहा था कि वह डिविलयर्स को मैसेज करेंगे और वह देखना चाहेंगे कि डिविलयर्स इस शॉट के बारे में क्या सोचते हैं. इसके जवाब में डिविलयर्स ने मुस्कुराहट वाली और लाजवाब वाली इमोजी पोस्ट करके जवाब दिया.