INDvsAUS: शिखर धवन ने धोनी को पछाड़ा, T20I में बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय

INDvsAUS: शिखर धवन ने धोनी को पछाड़ा, T20I में बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय


शिखर धवन ने 36 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली (PIC : AP)

शिखर धवन अब धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारत की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ी बन गए हैं. धवन ओवरऑल खिलाड़ियों की लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं. धवन के अब 63 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1641 रन हैं.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 7, 2020, 9:40 AM IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. धवन की 36 गेंदों में 52 रन की पारी और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की 22 गेंदों में 42 रन की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 (India vs Australia) में 6 विकेट से मात दी. शिखर ने पहले विकेट के लिए केएल राहुल (KL Rahul) के साथ 56 रन की साझेदारी की इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ 39 रन की साझेदारी की. यह धवन का 11वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक रहा. इस मैच में 52 रन की पारी खेलने के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ दिया.

शिखर धवन अब धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारत की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ी बन गए हैं. धवन ओवरऑल खिलाड़ियों की लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं. धवन के अब 63 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1641 रन हैं. वहीं, इसी साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1617 रन बनाए हैं. इस मैच के शुरू होने से पहले धवन, धोनी की बराबरी करने से 29 रन पीछे थे.

38 साल की उम्र में रिटायरमेंट से वापस लौटा ये क्रिकेटर, कहा- मैं पहले से ज्यादा फिट हूं

वहीं, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले और दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 84 टी20 मैचों में 2843 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा के नाम 108 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2773 रन दर्ज हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 91 टी20 मैचों में 2575 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के शोएब मलिक 116 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2335 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं. पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन हैं. मॉर्गन के ने अबतक 97 मैचों में 2278 रन बनाए हैं.इससे पहले कैनबरा के मानुका ओवल में खेले गए पहले टी20 मैच में शिखर धवन सिर्फ एक ही रन बना पाए थे. टीम इंडिया में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. हालांकि, टी20 टीम में वह बीच-बीच में ड्रॉप होते रहे हैं. 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. शिखर धवन के लिए 2019-20 का सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में उनका बल्ला जमकर बरसा. अब देखना होगा क्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा की वापसी के बाद क्या टीम मैनेजमेंट शिखर को बनाए रखता है या नहीं.

IND VS AUS: विराट कोहली की कप्तानी में जीत मिली तो आया रोहित शर्मा का बयान, कही ये बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच 8 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ही खेला जाएगा. हालांकि पहले दोनों टी20 मैच जीतने के बाद भारत यह सीरीज पहले ही जीत चुका है. इससे पहले भारत को वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-2 से मात मिली थी. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) खेली जाएगी.





Source link