न्यूज़ीलैंड में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (फोटो- PCB)
NZ Vs PAK: न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच सबसे पहले टी-20 मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 7, 2020, 11:18 AM IST
अब ट्रेनिंग करेगी टीम
कोरोना टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम का सैंपल रविवार को लिया गया था. न्यूजीलैंड पहुंचते ही पाकिस्तान टीम के 6 खिलाड़ी को कोरोना हो गया था. छठे दिन दो और खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. इसके बाद वहां के हेल्थ डिपार्टमेंट ने पाकिस्तान टीम को ट्रेनिंग करने से मना कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हंगामा मच गया था. पीसीबी के कई अधिकारी दौरे को बीच में रद्द करने की मांग करने लगे थे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों बोर्ड के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली की कप्तानी में जीत मिली तो आया रोहित शर्मा का बयान, कही ये बातकब खेले जाएंगे मैच?
न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच सबसे पहले टी-20 मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टी-20 सीरीज़ का पहला मैच 18 दिसंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा. पाकिस्तानी ए टीम भी न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है. दोनों टीमें अलग-अलग होटल में ठहरेंगी. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर वनडे सीरीज़ में 5-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जबकि साल 2016 में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से हार हुई थी. इस बार वनडे सीरीज़ नहीं खेली जाएगी