इस कार को चलाने के लिए नहीं होगी चार्जिंग की जरूरत! स्पीड के मामले में इलेक्ट्रिक कारों से कहीं आगे

इस कार को चलाने के लिए नहीं होगी चार्जिंग की जरूरत! स्पीड के मामले में इलेक्ट्रिक कारों से कहीं आगे


अमेरिकी स्टार्टअप एप्टेरा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन

Aptera Motors नाम की एक अमेरिकी स्टार्टअप ने इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. इस स्टार्टअप ने दावा किया है कि उसके वाहन को चार्ज करने के​ लिए चार्ज नहीं करना होगा. Aptera में बैटरी की क्षमता 25.0 kWh से लेकर 100.0 kWh की है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 8, 2020, 5:50 AM IST

नई दिल्ली. अमेरिका की एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप न तिपहिया वाहन लॉन्च किया है. इस स्टार्टअप ने अपने इस नये वाहन को लेकर दावा किया है कि इसे चलाने के लिए किसी चार्जिंग की जरूरत नहीं होगी. Aptera Motors नाम के इस स्टार्टअप ने पहला सोलन इलेक्ट्रिक व्हीकल (sEV) लॉन्च किया है, जिसके प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी. दावे में यह भी कहा गया है कि एक फुल चार्ज पर यह वाहन 1,600 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. यह किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की तुलना में बहुत ज्यादा है. टेस्ला की कार भी इससे कहीं पीछे है.

इस स्टार्टअप के सह-संस्थापक क्रिस एंथनी ने कहा, ‘इस टेक्नोलॉजी की मदद से आपको सूरज की पावर से मदद मिलेगी. बिल्ट इन सिस्टम हमेश अपनी चार्जिंग को मेंटेन रखता है. अगर इस वाहनों को डायरेक्ट कंरट से चार्ज किया जाता है तो यह फास्ट चार्जिंग की तरह काम करेगा. यह चार्जिंग स्पीड करीब 500 मील प्रति घंटे की स्पीड से चार्ज होगी.’

Aptera की इस कार में नेवर चार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है हो कि सूरज की रोशनी उर्जा प्राप्त करता है. एक साल में यह इतनी उर्जा जुटा सकता है कि 11,000 मील तक की दूरी पूरी की जा सके. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस कार को बिना चार्जिंग के ही चलाया जा सकता है. हालांकि, यह वाहन चलाने वाले के ड्राइविंग हैबिट और लोकेशन के आधार पर निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ें: साल के आखिर में TATA इन मॉडल्स पर दे रहा 65 हजार तक की छूट, फटाफट करिए बुकिंगAptera में बैटरी की क्षमता 25.0 kWh से लेकर 100.0 kWh की है. सबसे हेवी मॉडल की वजन 997 किलोग्राम है. इस वाहन की एनर्जी क्षमता की बात करें तो यह 10 मील प्रति kWh है. बाजार में मौजूद किसी भी इलेक्ट्रिक कार की तुलना में यह अधिक है.

Aptera की इस इलेक्ट्रिक वाहन को कुछ इस तरह तैयार किया गया है ताकि यह एयरप्लेन की तरह है. हालांकि, इस कोई पंख जैसा आकार नहीं है. किसी भी इलेक्ट्रिक कार की तुलना में यह अच्छी खासी रफ्तार वाली गाड़ी है. कंपनी ने दावा किया है कि लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर्स 3.6 सेकेंड्स में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने Twitter पर पूछा सवाल, कहा- सही जवाब देने वालों को देंगे जावा बाइक जैकेट

Aptera ने इसे तीन कलर ऑप्शन में उतारा है. एक ब्लैक (Noir), सिल्वर (Luna) और व्हाइट (Sol) में है. इस इलेक्ट्रिका वाहन को 25,900 डॉलर में ऑर्डर किया जा सकता है. भारतीय करंसी में देखें तो यह 19.10 लाख रुपये है.





Source link