कलेक्टर को शिकायत: एमबी खालसा एजुकेशन सोसायटी पर बॉबी का कब्जा: श्री गुरु सिंघ सभा

कलेक्टर को शिकायत: एमबी खालसा एजुकेशन सोसायटी पर बॉबी का कब्जा: श्री गुरु सिंघ सभा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिख समाज की संस्था श्री गुरु सिंघ सभा ने कलेक्टर को शिकायत में कहा कि एमबी खालसा एजुकेशन सोसायटी पर रिसीवर नियुक्त किया जाए। सभा के अध्यक्ष मनजीतसिंह भाटिया ने शिकायत में लिखा है कि 50 साल पहले समाज ने स्कूल और कॉलेज का निर्माण किया था। इस धरोहर पर भू-माफिया रणवीरसिंह उर्फ बॉबी छाबड़ा व उसके गुर्गे का 22 साल से कब्जा है। इन पर कई आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं।

स्कूल व कॉलेज के स्टाफ ने बताया कि सहकारिता एवं सोसायटियों के कई गैर कानूनी काम स्टाफ से करवाए जाते हैं। साथ ही बब्बू-छब्बू, दीपक जैन, हैपी धवन, चिराग अजमेरा, अमर बजाज एवं सहकारी संस्थाओं के सरकारी अधिकारी भी खालसा कॉलेज में बैठकर षडयंत्र पूर्वक प्लॉटों पर कब्जा करते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से ली जाने वाली फीस की दो रसीद बनाई जाती हैं। एक रसीद का पैसा ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव बैंक के खाते में जमा किया जाता है। दूसरी रसीद का कोई हिसाब नहीं रहता।



Source link