- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The House Of The Accused Of Murder And Robbery Has Been Razed, If The JCB Did Not Reach, It Was Destroyed By Hammers
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हत्या के आरोपी राकेश उर्फ चीना का अवैध मकान हथाैड़े से तोड़ा गया
- नगर निगम और पुलिस का संयुक्त अभियान
मप्र की शिवराज सरकार के गुंडों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को उज्जैन में अपराधी राकेश उर्फ चीना के मकान को ढहा दिया गया। उस पर हत्या, लूट और मादक पदार्थों की तस्करी के करीब 19 मामले हैं। इस समय वह इसी साल मार्च में हुई हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। उसकी पत्नी पूजा के खिलाफ भी अवैध शराब बेचने के पांच प्रकरण हैं। फिलहाल वह अभी जेल से बाहर है। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि राकेश ने अपराधों से कमाई कर राजीवरत्न कॉलोनी में नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया था। नगर निगम की ओर से मकान खाली करने की उसे नोटिस दी गई थी। मंगलवार को गुंडों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत राकेश उर्फ चीना के मकान को ढहा दिया गया। नीलगंगा थाने के ठीक पीछे तंग गलियों में उसका मकान था। वहां जेसीबी नहीं पहुंच सकी। लिहाजा, नगर निगम की टीम ने मकान को हथौडों और ड्रिल मशीन से जमींदोज कर दिया।