कोरोना: तहसील में जितने पाॅजिटिव केस आए, उससे ज्यादा मरीज ठीक हुए

कोरोना: तहसील में जितने पाॅजिटिव केस आए, उससे ज्यादा मरीज ठीक हुए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

महू3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तहसील में साेमवार काे काेराेना से राहतभरा दिन रहा। दिनभर में जितने पाॅजिटिव केस आए, उससे ज्यादा मरीज काेराेना से ठीक हाेकर लाैटे। तहसील में दिनभर में 10 पाॅजिटिव केस आए। वहीं 25 मरीज काेराेना से स्वस्थ हुए।

तहसील में दस पाॅजिटिव केस आने के बाद कुल संक्रमिताें की संख्या 3076 पर पहुंच गई है। सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों के परिजन काे हाेम क्वारेंटाइन करने के साथ ही उनकी सैंपलिंग के कार्य में जुटी रही। इसके अलावा दिनभर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 245 नए सैंपल लिए।

22 सैंपल वीटीएम किट व 223 सैंपल रेपिड एंटीजन टेस्टिंग के माध्यम से लिए गए। वहीं 25 मरीजाें के स्वस्थ हाेने के बाद अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजाें की संख्या 2825 पर पहुंच गई है। 3 दिन पूर्व पिगडंबर की 90 साल की महिला की माैत काे अब जाेड़ा

इसके अलावा स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में काेराेना से एक नई माैत जुड़ी। यह पिगडंबर निवासी 90 साल की महिला की है। महिला की माैत 4 दिसंबर काे हाे चुकी थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस माैत काे साेमवार के बुलेटिन में जाेड़ा। जिसके बाद अब तक काेराेना से तहसील में कुल 72 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। वहीं अब एक्टिव केस 179 रह गए हैं।



Source link