Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तैयार की जा रही वैक्सीन ग्वालियर में जनवरी में आ सकती है। सोमवार को अपर कलेक्टर टीएन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टाेरेट में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गई।
सीएमएचओ डाॅ. मनीष शर्मा ने बताया कि पहले चरण में लगभग साढ़े ग्यारह हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने की जिम्मेदारी 2500 वैक्सीनेटरों को दी जाएगी। 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने की जिम्मेदारी टीम को दी जाएगी। इसमें कुल पांच (पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनएसएस व वैक्सीनेटर) लोग रहेंगे। डाॅ. एमएस राजावत ने बताया कि वैक्सीन के दो डोज लगेंगे। इनमें 28 दिन का अंतराल रहेगा।