पाकिस्तान क्रिकेट (फोटो- PCB)
PCB: नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत घरेलू क्रिकेटरों को पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर अलग-अलग ग्रुप- A, B,C और D में रखा गया है. इसके अलावा एक A+ कैटगरी भी है
- News18Hindi
- Last Updated:
December 8, 2020, 3:27 PM IST
सितंबर में हुआ था कॉन्ट्रैक्ट
पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक इस साल सितंबर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 192 घरेलू क्रिकेटर के साथ करार किया था. नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ियों को हर महीने पैसे मिलने थे. लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है. इस साल 28 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था. एक खिलाड़ी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि उन्हें अब तक एक बार भी पैसा नहीं मिला है. इस बीच पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि सैलरी देने का काम अगले हफ्ते से किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- हार्दिक पंड्या के कोच का बड़ा खुलासा- वीडियो फुटेज को लेकर हुई थी एक बड़ी ‘डील’अलग-अलग कैटेगरी के तहत करार
नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत घरेलू क्रिकेटरों को पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर अलग-अलग ग्रुप- A, B,C और D में रखा गया है. इसके अलावा एक A+ कैटगरी भी है जिसमें वो खिलाड़ी हैं जो पहले पाकिस्तान की नैशनल टीम के लिए खेल चुके हैं. इस ग्रुप में 10 खिलाड़ी हैं जिन्हें हर महीने करीब डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये दिए जाने का प्रावधान है. कॉटन्ट्रैक्ट का ऐलान करते हुए कोच मिस्बाह-उल-हक ने कहा था कि जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें प्रमोट भी किया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट के विकास के लिए इसे अच्छा कदम माना जा रहा है. लेकिन फिलहाल सैलरी न मिलने से खिलाड़ी बेहद परेशान हैं.