बाप-बेटी का रिश्ता कलंकित: जबलपुर में आठवीं में पढ़ने वाली बेटी के साथ किया रेप का प्रयास, बेटी की चीख पर घर से भागा, रात को ही मां पहुंची थाने

बाप-बेटी का रिश्ता कलंकित: जबलपुर में आठवीं में पढ़ने वाली बेटी के साथ किया रेप का प्रयास, बेटी की चीख पर घर से भागा, रात को ही मां पहुंची थाने


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • In Jabalpur, Father Attempted Rape With Daughter Studying In Class VIII, Ran Away From Home On Screaming Daughter, Mother Reached Police Station At Night, Lodged FIR

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • शहपुरा क्षेत्र की घटना, मां के साथ सो रही थी बालिका, तभी आरोपी ने आकर की गंदी हरकत

45 साल के पिता ने शर्मसार कर देने वाली हरकत की। उसने अपने ही 12 साल की बेटी के साथ रेप का प्रयास किया। मासूम मां के साथ सो रही थी, तभी आरोपी भी बगल में आकर सो गया। उसने मासूम के साथ गंदी हरकत की। बेटी की चीख सुनकर मां जग गई। बेटी ने पिता की करतूत बताई। मां कुछ कर पाती उससे पहले आरोपी घर से फरार हो गया। शहपुरा पुलिस ने मामले में बलात्कार व पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
आरोपी पिता करता है मजदूरी
जानकारी के अनुसार आरोपी और उसकी पत्नी मजदूरी करते हैं। उनकी तीन बेटियां हैं। बड़ी 17 वर्ष की तो मझली 15 साल की है। वहीं आठवीं में पढ़ने वाली पीड़िता 12 साल की है। शहपुरा पुलिस को शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह मां के साथ सो रही थी। रात में उसका पिता आया और उसके बगल में सो गया। उसने उसके साथ रेप का प्रयास किया और गंदी हरकत की। बेटी की चीख सुनकर बगल में सो रही उसकी मां भी जग गई। बेटी की हालत और पति को देख पत्नी सन्न रह गई। तभी आरोपी घर से भाग निकला।
रात में ही बेटी को लेकर पहुंची थाने
पत्नी अपने पति का ये चेहरा देख अवाक रह गई। वह बेटी को लेकर रात में ही शहपुरा थाने पहुंची। वहां पीड़िता ने पिता के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामले में धारा 376, 376(1), 376(2) च, 376 (3), 376 ए, बी और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।



Source link