Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बिजली कंपनी द्वारा शहर में संधारण कार्य किए जाने के कारण मंगलवार को शहर के कई क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की जाएगी। 11केवी राममंदिर फीडर पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक फालका बाजार, राम मंदिर, गस्त का ताजिया, नई सड़क, दाना ओली, मोची ओली, कैलाश सिनेमा, बावन पायगा, ऊदाजी की पायगा, शेजवलकर की गली, चित्रगुप्त गंज, सख्खर कॉलोनी, साठे की गोठ, कैथ वाली गली आदि क्षेत्र।
11केवी रामकुई फीडर के बृज विहार, गंगवाल फैक्टरी, सूबे की गोठ, डलिया वाला मोहल्ला, अठ पहलू अखाड़ा, साकेत नगर, बृज विहार कॉलोनी, यादव कॉलाेनी, यादव सिनेमा के पीछे आदि क्षेत्र। इसी तरह सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 11केवी हनुमान चौराहा फीडर के तहत हनुमान चौराहा, त्रिवेदी नर्सिंग होम, जीवाजी गंज, नागदेव, एबी राेड, सूबे की पायगा आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।