- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Students Who Do Not Enroll, Will Not Be Able To Give The Exam, 21 Thousand Students Of Sagar Will Be Able To Apply Online Soon
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
फोटो – महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय।
- महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विवि प्रबंधन ने सभी प्राचार्यों से छात्रों के नामांकन कराने के लिए कहा।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से जुड़े संभाग के सभी सरकारी व निजी कॉलेजों में नए प्रवेशित विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही ऑनलाइन शुरू होगी। हालांकि विवि प्रबंधन ने अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए है कि वे विद्यार्थियों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें।
यदि विद्यार्थियों का नामांकन नहीं किया जाता है। तो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा। सिर्फ सागर जिले के 18 सरकारी कॉलेजों में ही इस बार 21 हजार 71 नए विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है। जिनका नामांकन अभी नहीं किया गया है। संभाग में छात्रों का यह आंकड़ा और बढ़ जाता है।
विवि प्रबंधन के अधिकारियों ने कहा है कि अध्यादेश क्रमांक-8 के अनुसार विवि में विद्यार्थियों का नामांकन होना आवश्यक है। तभी वह छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसलिए प्राचार्य विद्यार्थियों को नामांकन की प्रक्रिया के बारे में बताए और कॉलेज से लगातार संपर्क बनाए रखें ताकि नामांकन की प्रक्रिया से कोई भी छात्र वंचित न रह सकें।
कॉलेजों में नए प्रवेशित विद्यार्थियों के दस्तावेज वेरिफिकेशन व फीस जमा होने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एडमिशन को लेकर शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड को देखते हुए विवि प्रबंधन को इस बार नामांकन की प्रक्रिया फीस जमा करने के दौरान ही पूरी कर लेनी थी। इससे विद्यार्थियों को दोबारा परेशान नहीं होना पड़ता।
पहले छात्रों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराए, फिर दस्तावेजों का सत्यापन और फीस जमा की और अब नामांकन के लिए ऑनलाइन सेंटर पर विद्यार्थियों की भीड़ एक बार फिर लगेगी। फीस जमा होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया होती तो विद्यार्थियों को थोड़ी राहत मिलती।