- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal Indore (Madhya Pradesh) Bharat Bandh Today Latest News Update | Farmers Nationwide Strike News Update; Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत बंद को देखते हुए भोपाल समेत प्रदेश भर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बाजारों में बम निरोधक दस्ता भी जगह-जगह की तलाशी ले रहा है।
- कांग्रेस कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन करेगी
किसानों के मंगलवार को भारत बंद के मद्देनजर भोपाल समेत मध्य प्रदेश भी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। प्रदेश में व्यापारी संगठनों ने समर्थन नहीं दिया है, लेकिन कांग्रेस इसके समर्थन में आ गई है। इसे देखते हुए जिला पुलिस के साथ विशेष सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ता तक तैनात कर दिया है। पुलिसकर्मियों की मार्केट के पास तैनाती की गई है, ताकि जबरन बंद कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बल भी लगाया गया है। इधर, बम निरोध दस्ता दो दिन से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़ भाड़ वाली जगह पर जांच कर रही है, ताकि किसी तरह की शांति भंग न हो सके।

भोपाल के जेके रोड स्थित मिनाल मॉल में दुकानें सुबह 8 बजे से खुलना शुरू हुईं।
सभी कुछ खुलेगा
भोपाल समेत प्रदेश भर में सभी बाजार और जरूरी सेवाएं पूरी तरह संचालित की जाएंगी। मंगलवार सुबह भोपाल में सभी दुकानें और बाजार सामान्य रूप से खुलने लगे थे। सार्वजनिक परिवहन और अन्य सेवाएं चलती रहेंगी। शासन ने स्वेच्छा से बंद रखने वालों के अलावा अन्य किसी तरह से जबरन बंद कराने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की रणनीति तैयार की है।
मध्यप्रदेश में 8 दिसंबर के भारत बंद को कांग्रेस ने समर्थन कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस ने बाकायदा पत्र जारी करते हुए सभी जिला कमेटियों को इसे प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले बंद को लेकर यहां कोई हलचल नहीं थी, लेकिन कांग्रेस के आह्वान के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है। चेकिंग के साथ संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनाती की तैयारी तेज कर दी गई है। ट्रांसपोर्ट और पुराने भोपाल का थोक किराना बाजार खुला रहेगा।

रायसेन रोड पर गोविंदपुरा में दुकानें खुली रहें इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
255 मंडियां खुली रहेंगी
सरकार की मंशा है कि भारत बंद के आव्हान के दिन 8 दिसंबर को भोपाल समेत प्रदेश की सभी 255 मंडियां संचालित होती रहे। हालांकि, किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने आह्वान किया है और यह मध्यप्रदेश में बंद को लेकर पहला समर्थन है। भाजपा की सरकार होने से अब तक बंद के प्रभावी होने की कम उम्मीद थी लेकिन पॉलिटिकल एंट्री होने के बाद स्थितियां बदल सकती हैं।
इनका समर्थन नहीं
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), किराना व्यापारी महासंघ, एफएमसीजी, राजधानी कपड़ा व्यापारी महासंघ, मिष्ठान विक्रेता संघ भोपाल और मध्य प्रदेश फेडरेशन कॉमर्स इंडस्ट्रीज ने बंद के पक्ष में नहीं हैं, जबकि गल्ला मंडी संघ किसान के समर्थन में है, लेकिन मंडियों को बंद नहीं कर रहा।