Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पन्ना14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पन्ना। रोड क्रॉस कर जंगल की ओर जाता हुआ बाघ। इस नजारे को रास्ते से निकल रहे लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।
पन्ना अमानगंज रोड पर आए दिन लोगों को रोड क्रॉस करते हुए या रोड किनारे टहलते वनराज के दर्शन हो जाते हैं। बीते रोज अमानगंज रोड में अकोला बीट के पास रोड के किनारे वनराज को चहल कदमी करते हुए देखा गया। लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया।
बीते रोज सुबह 108 एंबुलेंस से जब कुछ लोग पन्ना आ रहे थे। उसी समय इन लोगों को सड़क किनारे बाघ नजर आया। उत्साहित लोगों ने एंबुलेंस से ही उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बाघ काफी देर तक सड़क के पास चहल कदमी करता रहा।
इस दौरान कई राहगीर अपने वाहनों को रोक कर बाघ का दीदार करते रहे। कई लोगों ने वीडियो बनाए और सोशल मीडिया में साझा भी किए। पार्क प्रबंधन द्वारा उक्त मार्ग पर लगातार पैट्रोलिंग का दावा किया जाता रहा है। लेकिन मौके पर कोई वनकर्मी नहीं देखा गया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाघों की सुरक्षा के प्रति प्रबंधन कितना जिम्मेदार है।
सड़क पर नजर आ रहे बाघ, पार्क के दावों पर उठे सवाल
पार्क प्रबंधन द्वारा बाघों की संख्या बढ़ने की बात कही जा रही है। पार्क प्रबंधन द्वारा बताया जाता है कि वर्तमान समय में पन्ना टाइगर रिजर्व में 62 बाघ व शावक हैं। पार्क के 547 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में सामान्य रूप से 30 बाघ रह सकते हैं, अधिक संख्या के कारण संघर्ष की स्थिति निर्मित है। जबकि पार्क के इन दावों पर प्रश्न चिन्ह लगते हैं।
जानकारों की मानें तो नर बाघ ही अपनी टेरोटरी बनाता है, जबकि मादा बाघिन का कोई इलाका नहीं होता। ऐसे में इलाके को लेकर संघर्ष के दावे बेकार हो जाते हैं। पार्क में पर्याप्त स्थान होने के बाद भी यदि बाघ सड़कों पर नजर आ रहे हैं, तो इसे प्रबंधन की चूक ही कहा जाएगा।