विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 3 बल्लेबाज़ों से मिल रही है कड़ी चुनौती, कौन कितने पानी में? देखें पूरा रिकॉर्ड

विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 3 बल्लेबाज़ों से मिल रही है कड़ी चुनौती, कौन कितने पानी में? देखें पूरा रिकॉर्ड


Test Cricket Best Batsmen: टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा दौर में कौन सबसे बढ़िया बल्लेबाज़ हैं, इसको लेकर एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटरों की अलग-अलग राय रहती है. लेकिन आईए एक नज़र डालते हैं कि इनके रिकॉर्ड क्या कहते हैं…

Test Cricket Best Batsmen: टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा दौर में कौन सबसे बढ़िया बल्लेबाज़ हैं, इसको लेकर एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटरों की अलग-अलग राय रहती है. लेकिन आईए एक नज़र डालते हैं कि इनके रिकॉर्ड क्या कहते हैं…


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 8, 2020, 9:12 AM IST

नई दिल्ली. आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिग (ICC Test Rankings) में इस हफ्ते बड़ा बदलाव देखने को मिला. न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) बल्लेबाजों की रैकिंग में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले से ही इस पोजिशन पर काबिज़ थे. विलियमसन और विराट दोनों के खाते में 886 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, जबकि स्टीव स्मिथ 911 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं. इन तीनों को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से भी लगातार चुनौती मिल रही है. हालांकि रूट फिलहाल 9वें नबर पर हैं.

कौन किस पर भारी?
पिछले 3-4 सालों में इन चारों बल्लेबाज़ों के बीच जबरदस्त जंग चल रही है. इस रेस में कभी विराट कोहली आगे रहते हैं तो कभी स्टीव स्मिथ, जबकि विलियमसन और रूट लगातार इन्हें चुनौती दे रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा दौर में कौन सबसे बढ़िया बल्लेबाज़ हैं, इसको लेकर एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटरों की अलग-अलग राय रहती है. लेकिन आईए एक नज़र डालते हैं कि इनके रिकॉर्ड क्या कहते हैं. इसके बाद आप खुद तय कर सके हैं कि आखिर कौन बेहतर है?

सबसे ज्यादा रनसबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में फिलहाल इंग्लैंड के जो रूट सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक 97 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 7823 रन बनाए हैं. 7240 रनों के साथ विराट दूसरे नंबर पर हैं. स्टीव स्मिथ ने 7227 रन बनाए हैं. जबकि विलियमसन ने अब तक 6727 रन बनाए हैं.

सबसे ज्यादा शतक
शतक बनाने की रेस में विराट कोहली सबसे आगे चल रहे हैं. विराट ने अब तक 27 शतक लगाए हैं. 26 शतकों के साथ स्मिथ उन्हें लगातार चुनौती दे रहे हैं. विलिमयमसन ने अब तक 22 शतक लगाए हैं. शतक बनाने की दौड़ में रूट सबसे पीछे हैं उन्होंने अब तक सिर्फ 17 शतक लगाए हैं.

सबसे ज्यादा औसत
बेहतर औसत किसी भी बड़े बल्लेबाज़ की असली पहचान होती है. औसत के मामले में स्मिथ सबसे आगे हैं. वो 62.84 की औसत से रन बना रहे हैं. कम के 50 पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो स्मिथ का औसत डॉन ब्रैडमैन (99.94) के बाद सबसे ज्यादा है. दूसरे नंबर पर विराट कोहली (53.62) हैं. विलियमसन का औसत 52.55 है. जबकि रूट (47.99) का औसत 50 से कम का है. स्मिथ का विदेश में भी 57 का औसत है. जबकि बाकी तीनों बल्लेबाजों का विदेश में 50 से कम का औसत है.

 भी पढ़ें:-IND vs AUS, 3rd T20: ऑस्‍ट्रेलिया पर क्‍लीन स्‍वीप करने उतरेगी विराट कोहली की टीम इंडिया

सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी
डबल सेंचुरी लगाने की रेस में विराट कोहली सबसे आगे हैं. विराट ने अब तक 7 दोहरा शतक लगाया है. विलियमसन, जो रूट और स्मिथ इन तीनों ने अब तक 3-3 दोहरा शतक लगाया है. इनमें से किसी ने भी अब तक तिहरा शतक नहीं लगाया है.





Source link