विल पुकोव्सकी के हेलमेट में कार्तिक त्यागी की गेंद लगी, जिसके बाद वह जमीन पर बैठ गए (Cricket.au.com/Twitter)
23 साल के युवा बल्लेबाज पुकोवस्की बल्लेबाजी कर रहे थे, जब भारतीय युवा पेसर कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) की गेंद उनके हेलमेट पर लगी. कार्तिक की गेंद पुकोवस्की के हेलमेट के बिल्कुल सामने वाले हिस्से पर लगी, जिसके बाद वह क्रीज पर घुटनों के बल गिर गए. कुछ मिनटों तक वह मैदान पर ऐसे ही बैठे रहे.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 8, 2020, 3:37 PM IST
23 साल के युवा बल्लेबाज पुकोवस्की बल्लेबाजी कर रहे थे, जब भारतीय युवा पेसर कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) की गेंद उनके हेलमेट पर लगी. कार्तिक की गेंद पुकोवस्की के हेलमेट के बिल्कुल सामने वाले हिस्से पर लगी, जिसके बाद वह क्रीज पर घुटनों के बल गिर गए. कुछ मिनटों तक वह मैदान पर ऐसे ही बैठे रहे. हेलमेट में गेंद लगते ही मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर आई, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि वह टीम के डॉक्टर जॉन ऑर्चर्ड की जांच के बाद चलने में सक्षम थे.
UAE नहीं भारत में ही अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे भारत-इंग्लैंड सीरीज़ के मैच: रिपोर्ट
क्रिकेट डॉट एयू डॉट कॉम पर बयान जारी कर कहा गया, ”डेटॉल मेडिकल टीम के डॉक्टर जॉन ऑर्चर्ड और अन्य मेडिकल स्टाफ की जांच से पहले वह चलने में सक्षम थे. उन्हें मैदान से ले जाया गया, जहां वह दूसरे टेस्ट से गुजरेंगे. पुकोवस्की के चोट लगने के बाद खेल को कई ओवरों के लिए रोक दिया गया. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर 15 ओवर में 1-52 को 15 ओवरों था.”पुकोवस्की ने अपने पूरे करियर में कन्कशन का सामना किया है. पुकोवस्की, जो एडिलेड ओवल में सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार थे. लेकिन अभ्यास मैच में कार्तिक त्यागी की शॉर्ट बॉल पर चोटिल होने की वजह से अब पहले टेस्ट मैच में उनका खेल पाना संदिग्ध है.
Fingers crossed for Will Pucovksi, who’s retired hurt after this nasty blow to the helmet.Live scores from #AUSAvIND: https://t.co/MfBZAvzAkr pic.twitter.com/pzEBTfipF2
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपने हाथ मांजते हुए अर्धशतक जमाया जबकि बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला अभ्यास मैच मंगलवार को ड्रॉ रहा. ऑस्ट्रेलिया ए के मध्यम तेज गेंदबाज मार्क स्टीकेटी ने 37 रन देकर पांच विकेट लिए. पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके साहा ने भारत ए के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक 54 रन बनाये जिसके लिए उन्होंने सौ गेंदों का सामना किया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके जड़े.
IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के इस ऑलराउंडर ने बढ़ा दी है विराट कोहली की टेंशन!
भारत ने पहली पारी में 59 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी नौ विकेट पर 189 रन पर घोषित की. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए को 15 ओवर में 130 रन की जरूरत थी लेकिन तीसरे और आखिरी दिन का खेल समाप्त होने पर उसने एक विकेट पर 52 रन बनाए.