टी नटराजन ने दूसरे टी20 मैच में दो विकेट लिए (फोटो- BCCI)
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सीमित ओवरों में रोटेट कर रहे हैं. लिहाजा नटराजन, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को ज्यादा अवसर मिल रहे हैं. निसंदेह नटराजन सबसे अधिक प्रभावशाली साबित हुए.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 8, 2020, 1:02 PM IST
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सीमित ओवरों में रोटेट कर रहे हैं. लिहाजा नटराजन, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को ज्यादा अवसर मिल रहे हैं. निसंदेह नटराजन सबसे अधिक प्रभावशाली साबित हुए. 28 वर्षीय नटराजन व्हाइट बॉल क्रिकेट (टी20 और वनडे) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया दौर उन्होंने अबतक सिर्फ तीन मैच खेले हैं और वह अब तक पांच विकेट ले चुके हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने आगामी टी20 के मद्देनजर मोहम्मद शमी से ज्यादा तरजीह नटराजन को दी है. उन्होंने कहा, ”आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के पास मजबूत गेंदबाजी लाइन अप है. यदि टी नटराजन बुमराह और भुवनेश्वर के साथ खेलते हैं तो टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा होगा. वह कम रन देते हैं और विकेट लेने वाले गेंदबाज है.”सहवाग ने सोनी नेटवर्क के क्रिकेट टॉक शो पर कहा, ”नटराजन का एक्जीक्यूशन कमाल है, चाहे वह यॉर्कर डालें, स्लोअर वन या लेंथ बॉल डालें. बुमराह में भी यह गुण हैं. उन्हें इस दौरे के बाद यह एहसास होगा कि इसने उनके करियर में कितना बदलाव किया है. लोग चाहते हैं हैं कि नटराजन बुमराह से सीखें और उनके जैसे बनें.”
IND Vs AUS: वीरेंद्र सहवाग बोले- आखिरी टी-20 में संजू सैमसन की जगह इस बल्लेबाज़ को मिले मौका
उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि किस तरह उन्होंने किंग्स XI पंजाब के लिए 2017 में नटराजन को खरीदने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने तब भारत के लिए खेलने के बारे में सोचा भी नहीं होगा. सहवाग ने कहा, ”नटराजन ने मुझसे कहा था कि उनका सपना भारत के लिए खेलना है.”