विराट कोहली मनीष पांडे के रूप में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं (फोटो क्रेडिट: एपी)
विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया पहले ही टी20 सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है और अब उसकी नजर तीसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर है
- News18Hindi
- Last Updated:
December 8, 2020, 6:09 AM IST
जहां दूसरे टी20 मैच में बाकी सभी गेंदबाजों ने रन लुटाए, वहीं नटराजन ने न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की, बल्कि 20 रन देकर दो विकेट भी लिए. हालांकि युजवेंद्र चहल कप्तान के लिए चिंता बने हुए हैं, मगर कोहली उनको प्लेइंग इलेवन में बनाए रख सकते हैं, क्योंकि पहले मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे.
पांडे और अय्यर के बीच हुए पिछले दो बदलाव
तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में भारतीय खेमे में एक बदलाव मनीष पांडे के रूप में देखा जा सकता है. संजू सैमसन या फिर श्रेयस अय्यर किसी एक की जगह टीम में उनकी वापसी हो सकती है. दरअसल सीरीज के पहले मैच में पांडे के लिए अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया था. फिर दूसरे टी20 मैच में पांडे की जगह अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. दरअसल कोहनी में चोट के चलते पांडे को दूसरे टी20 से बाहर कर दिया था.यह भी पढ़ें :
IND vs AUS, 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप करने उतरेगी विराट कोहली की टीम इंडिया
बात अगर तीनों खिलाड़ियों की करें तो पहले मैच में पांडे 2 रन और सैमसन 23 रन ही बना सके थे. जबकि दूसरे में सैमसन 15 रन और अय्यर 12 रन पर नाबाद लौटे थे. ऐसे में पांडे के फिट होने पर तीसरे मैच में कोहली संजू सैमसन को बाहर कर उन्हें मौका दे सकते हैं.
ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, संजू सैमसन मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और टी नटराजन