IND vs AUS: क्‍लीन स्‍वीप करने के लिए विराट कोहली Playing XI में कर सकते हैं एक बड़ा बदलाव

IND vs AUS: क्‍लीन स्‍वीप करने के लिए विराट कोहली Playing XI में कर सकते हैं एक बड़ा बदलाव


विराट कोहली मनीष पांडे के रूप में प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं (फोटो क्रेडिट: एपी)

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया पहले ही टी20 सीरीज पर कब्‍जा जमा चुकी है और अब उसकी नजर तीसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने पर है


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 8, 2020, 6:09 AM IST

नई दिल्‍ली. मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है और अब मंगलवार को उसकी नजर तीसरे और आखिरी टी20 मैच को जीतकर सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने पर है. इसके लिए कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. इस दौरे पर हार्दिक पंड्या खूब चमक रहे हैं और वह एक शानदार फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं . वहीं भारतीय क्रिकेट को इस दौरे पर टी नटराजन के रूप में एक और घातक गेंदबाज मिला. नटराजन की यह पहली सीरीज है और उन्‍होंने नई और पुरानी दोनों गेंदों से चमक बिखेरी है.

जहां दूसरे टी20 मैच में बाकी सभी गेंदबाजों ने रन लुटाए, वहीं नटराजन ने न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की, बल्कि 20 रन देकर दो विकेट भी लिए. हालांकि युजवेंद्र चहल कप्‍तान के लिए चिंता बने हुए हैं, मगर कोहली उनको प्‍लेइंग इलेवन में बनाए रख सकते हैं, क्‍योंकि पहले मैच में उन्‍होंने तीन विकेट लिए थे.

पांडे और अय्यर के बीच हुए पिछले दो बदलाव
तीसरे मैच की प्‍लेइंग इलेवन में भारतीय खेमे में एक बदलाव मनीष पांडे के रूप में देखा जा सकता है. संजू सैमसन या फिर श्रेयस अय्यर किसी एक की जगह टीम में उनकी वापसी हो सकती है. दरअसल सीरीज के पहले मैच में पांडे के लिए अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया था. फिर दूसरे टी20 मैच में पांडे की जगह अय्यर को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. दरअसल कोहनी में चोट के चलते पांडे को दूसरे टी20 से बाहर कर दिया था.यह भी पढ़ें : 

IND vs AUS 3rd T20I Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sonyliv और Sony Sports पर

IND vs AUS, 3rd T20: ऑस्‍ट्रेलिया पर क्‍लीन स्‍वीप करने उतरेगी विराट कोहली की टीम इंडिया

बात अगर तीनों खिलाड़ियों की करें तो पहले मैच में पांडे 2 रन और सैमसन 23 रन ही बना सके थे. जबकि दूसरे में सैमसन 15 रन और अय्यर 12 रन पर नाबाद लौटे थे. ऐसे में पांडे के फिट होने पर तीसरे मैच में कोहली संजू सैमसन को बाहर कर उन्‍हें मौका दे सकते हैं.

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन: केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, संजू सैमसन मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और टी नटराजन





Source link