नटराजन को अपना मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड देते हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या ने दूसरे टी20 मैच में भी कहा था कि मैन ऑफ द मैच के हकदार वो नहीं बल्कि टी नटराजन थे और अब उन्होंने अपना मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड ही उन्हें दे दिया
- News18Hindi
- Last Updated:
December 8, 2020, 6:58 PM IST
दरअसल पूरी टीम सहित पंड्या भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नटराजन से खूब प्रभावित हैं.
दूसरे टी20 मैच के मैन ऑफ द मैच पंड्या ने तो उस समय यह भी कह दिया था कि वो इस अवॉर्ड के हकदार नहीं है, बल्कि नटराजन को यह अवॉर्ड मिलना चाहिए था. खैर उस समय जो नहीं हो पाया, पंड्या ने वो सीरीज खत्म होने के बाद कर दिखाया. दूसरे टी20 मैच में नटराजन (T Natarajan) बाकी गेंदबाजों की तुलना में काफी किफायती साबित हुए. उन्होंने 5 की इकोनॉमी से 4 ओवर में 20 रन दिए और दो विकेट लिए .
Gestures like giving his Man of the Series award to an equally deserving Natarajan show just how much Hardik Pandya has matured over the last couple of years.Makes me feel really happy as an Indian cricket fan. pic.twitter.com/1MpZR8N3ci
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) December 8, 2020
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: एरॉन फिंच ने टॉस हारते ही कोहली को बता दिया था प्लान और फिर उसे करके दिखाया
DRS Contoversy: कोहली के रिव्यू को अंपायर ने नकारा और मैथ्यू वेड को मिल गया जीवनदान
मैन ऑफ द सीरीज बनने के बाद पंड्या ने कहा कि मैं काफी खुश हूं. मगर यह किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरी टीम की कोशिश थी. दूसरा वनडे हारने के बाद हमने आने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बारे में सोचा और हमनें तीन जीत हासिल की. इससे काफी खुश हूं.