Ind vs Aus: पंड्या ने दिखाया बड़ा दिल, नटराजन को दिया अपना ‘मैन ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड

Ind vs Aus: पंड्या ने दिखाया बड़ा दिल, नटराजन को दिया अपना ‘मैन ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड


नटराजन को अपना मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड देते हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने दूसरे टी20 मैच में भी कहा था कि मैन ऑफ द मैच के हकदार वो नहीं बल्कि टी नटराजन थे और अब उन्‍होंने अपना मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड ही उन्‍हें दे दिया


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 8, 2020, 6:58 PM IST

नई दिल्‍ली. मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और टी नटराजन खूब छाए रहे. पंड्या ने बल्‍ले से तो नटराजन ने गेंद से कोहराम मचाया. पंड्या ने टीम के लिए एक अच्‍छे फिनिशर की भूमिका निभाई. दूसरे टी20 मैच में उन्‍होंने नाबाद 42 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी, जबकि अपने करियर के पहले दौरे पर नटराजन ने पहले टी20 मैच में तीन विकेट, दूसरे में 2 विकेट और तीसरे और आखिरी मैच में एक विकेट लेकर बल्‍लेबाजों के मन में अपनी गेंदबाजी का खौफ बैठा दिया. हालांकि तीसरे टी20 मैच में भारत को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा, मगर सीरीज 21 से अपने नाम कर ली और पंड्या ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे. हालांकि उन्‍होंने अपना बड़ा दिल दिखाया और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड नटराजन को दे दिया.

दरअसल पूरी टीम सहित पंड्या भी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले नटराजन से खूब प्रभावित हैं.

दूसरे टी20 मैच के मैन ऑफ द मैच पंड्या ने तो उस समय यह भी कह दिया था कि वो इस अवॉर्ड के हकदार नहीं है, बल्कि नटराजन को यह अवॉर्ड मिलना चाहिए था. खैर उस समय जो नहीं हो पाया, पंड्या ने वो सीरीज खत्‍म होने के बाद कर दिखाया. दूसरे टी20 मैच में नटराजन (T Natarajan) बाकी गेंदबाजों की तुलना में काफी किफायती साबित हुए. उन्‍होंने 5 की इकोनॉमी से 4 ओवर में 20 रन दिए और दो विकेट लिए .

यह भी पढ़ें : 

IND vs AUS: एरॉन फिंच ने टॉस हारते ही कोहली को बता दिया था प्लान और फिर उसे करके दिखाया

DRS Contoversy: कोहली के रिव्यू को अंपायर ने नकारा और मैथ्यू वेड को मिल गया जीवनदान

मैन ऑफ द सीरीज बनने के बाद पंड्या ने कहा कि मैं काफी खुश हूं. मगर यह किसी एक व्‍यक्ति की नहीं, बल्कि पूरी टीम की कोशिश थी. दूसरा वनडे हारने के बाद हमने आने वाले चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के बारे में सोचा और हमनें तीन जीत हासिल की. इससे काफी खुश हूं.





Source link