हार्दिक पंड्या (फोटो- AP)
- News18Hindi
- Last Updated:
December 8, 2020, 11:41 AM IST
मोबाइल पर भेजा वीडियो
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस साल जून के महीने में लॉकडाउन के दौरान हार्दिक पंड्या वडोदरा में प्रैक्टिस कर रहे थे. करीब एक महने की ट्रेनिंग के बाद उनके कोच जीतेंद्र सिंह वापस अपने गांव लौट गए. लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपने कोच से जाते वक्त कहा कि अगर उनके शॉर्ट में कोई कमी रह गई तो फिर उन्हें वापस आना पड़ेगा. लिहाजा गांव पहुंचते ही पंड्या ने अपने कोच को 60 से 70 वीडियो भेजे. इस वीडियो में उनके अलग-अलग बैटिंग शॉर्ट थे. वीडियो भेजने के बाद आखिर में पंड्या ने टेक्सट मेसेज लिखा- क्या मेरे शॉर्ट में सबकुछ ठीक है?
क्या बोले हार्दिक के कोच?अखबार से बातचीत करते हुए हार्दिक पांड्या के कोच ने कहा, ‘मेरे और हार्दिक के बीच ये डील ये हुई थी कि अगर उनके वीडियो में कुछ ठीक नहीं रहा तो मुझे वापस वडोदरा लौटना पड़ेगा. लेकिन उनके शॉर्ट में कोई कमी नहीं थी. पंड्या उन दिनों पिता बनने वाले थे. लिहाजा वो अपनी पत्नी के पास लौट गए. जब वो नेट्स पर बैटिंग के लिए आते हैं तो वो मुझे अपना सिर, पैर और हाथ देखने के लिए कहते हैं. दो सीज़न पहले ही उन्होंने अपना स्टांस बदला है. वो अब क्रीज में और गहराई से जा कर शॉट्स खेल सकते हैं. वो बाउंसर और यॉर्कर से नहीं डरते हैं.’
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 3 बल्लेबाज़ों से मिल रही है कड़ी चुनौती, कौन कितने पानी में? देखें पूरा रिकॉर्ड
मैच फिनिशर बनने की प्रैक्टिस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को सिडनी में सिर्फ 22 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद पंड्या ने कहा था कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मैच फिनिश करने की प्रैक्टिस की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि वो इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे थे कि रन बन रहे हैं या नहीं उनका एक ही मकसद था कि कैसे मैच को फिनिश किया जा सके. इससे पहले आईपीएल के दौरान उन्होंने कहा था कि वो अपनी बैटिंग टेक्निक पर ध्यान दे रहे हैं.