उज्जैन दुष्कर्म मामला: संदिग्ध गतिविधि वाले पुलिसकर्मियों की जानकारी निकलवा रहे हैं एसपी

उज्जैन दुष्कर्म मामला: संदिग्ध गतिविधि वाले पुलिसकर्मियों की जानकारी निकलवा रहे हैं एसपी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी

दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार आरक्षक अजय अस्तेय को बचाने के लिए साथी पुलिसकर्मियों द्वारा अन्य व्यक्ति का स्पर्म व ब्लड सैंपल दिलाने की घटना से पुलिस महकमा सकते में है। इस कांड के बाद एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने थाना प्रभारी व सीएसपी को सख्त हिदायत दे दी है कि पुलिस जवानों की गतिविधि पर नजर रखें।

एसपी ने बताया कि शराब कांड के बाद डीएनए सैंपल बदलने का प्रयास किए जाने की घटना शर्मनाक है। ऐसे कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं, इसलिए अब थानावार और अधिक सख्ती करने जा रहा हूं।

सभी थाना प्रभारी व सीएसपी से कहा गया है कि उनके थाने में पदस्थ ऐसे पुलिसकर्मी जो संदिग्ध गतिविधि में लिप्त हैं या उन्हें लेकर आशंका है तो तत्काल नजर रखना शुरू कर दें और सूची तैयार कर मुझे दी जाए।

प्रत्येक थाने से ऐसे पुलिसकर्मी चिह्नित करवाने के बाद विभागीय कार्रवाई के लिए सख्त कदम उठाया जाएगा। दोनों घटनाओं के उदाहरण व परिणाम बताते हुए पुलिसकर्मियों को स्पष्ट कह दिया गया है कि वे अपनी कार्यशैली सुधार लें। सिर्फ काम पर ध्यान दें। इसके अलावा गड़बड़ी व बदमाशी करेंगे तो बर्खास्तगी तो होगी, जेल भी भिजवाऊंगा।

डॉक्टर को लगा कि पुलिस दबाव बना रही, इसलिए टीआई से कहासुनी भी हुई

सैंपल बदलने की घटना के बाद जिला अस्पताल में नीलगंगा थाना एसआई हेमलता ने थाना प्रभारी रवींद्र यादव को बुलवा लिया था। यह देख डॉ. दिवाकर को लगा पुलिसकर्मी आरोपी आरक्षक व गलत काम करने वाले पुलिसकर्मियों को बचाने का प्रयास तो नहीं कर रहे।

इसे लेकर डॉ. दिवाकर की टीआई यादव से कहासुनी भी हुई थी। डॉक्टर ने भी यही आरोप लगाया कि पुलिस बेवजह दबाव बना यह कह रही थी कि आप अपनी तरफ से शासकीय कार्य में बाधा की रिपोर्ट कर दें, मैंने मना किया। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कहा डॉक्टर का सोचना सही है, परिस्थिति देख उन्हें यही लगा होगा कि कहीं पुलिसकर्मी गलत काम कर आरोपी को बचाने का प्रयास तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई निष्पक्ष हुई है।

शराब कांड : आरक्षक खोड़े की सेवा समाप्त

शराब कांड में गिरफ्तार किए गए महाकाल थाने के आरक्षक सुदेश खोड़े की सेवा समाप्त कर दी गई है। वर्तमान में खोड़े जेल में है। इसके अलावा जहरीली शराब बिकवाने में खाराकुआ थाने का आरक्षक नवाज और अनवर भी जेल में हैं। इनके समेत दुष्कर्म कांड में गिरफ्तार किए गए तीनों आरक्षकों की सेवा भी समाप्त होगी।



Source link