गुस्‍से में कोहली के सामने फैन ने चिल्‍लाकर कहा, किसानों के लिए खड़े हो कप्‍तान, देखें Video

गुस्‍से में कोहली के सामने फैन ने चिल्‍लाकर कहा, किसानों के लिए खड़े हो कप्‍तान, देखें Video


फैन ने विराट कोहली को किसानों का समर्थन करने के लिए कहा (फोटो क्रेडिट : AP)

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच शुरू होने से पहले स्‍टेडियम में भारत में चल रहे किसान आंदोलन की गूंज सुनाई दी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 9, 2020, 7:39 PM IST

नई दिल्‍ली. खेल जगत में भी इस समय किसान आंदोलन के ही चर्चे हो रहे हैं. कई खिलाड़ी और कोच इस आंदोलन को अपना समर्थन दे चुके हैं. देश में यह आंदोलन जोर पकड़ रहा है और अब इसकी गूंज विदेशों में भी सुनाई देने लगी है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मंगलवार को सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच के दौरान भी किसान आंदोलन की गूंज सुनाई दी. यहां तक कि फैंस ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) से इस आंदोलन का समर्थन करने के लिए कहा. दरअसल अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के किसी भी सदस्‍य ने इस आंदोलन को लेकर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ऐसे में फैंस उनसे उम्‍मीद लगाए बैठे हैं.
टीम इस समय ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर है, जिसका आगाज 27 नवंबर को वनडे मैच से हुआ. इसके बीच दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली गई. तीसरे टी20 मैच से पहले स्‍टेडियम में मौजूद एक युवा फैन ने गुस्‍से में कोहली की तरफ चिल्‍लाकर किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए कहा.

फैन ने कोहली को कहा कि उन्‍हें किसानों के हक के लिए खड़े होना चाहिए. फैन ने किसान एकता जिंदाबाद के भी जमकर नारे लगाए. ऑस्‍ट्रेलिया में भारत में चल रहे किसान आंदोलन की इस गूंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त वायरल हो रहा है. दरअसल किसान कुछ महीने पहले सरकार के लाए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. इस मामले को सुलझाने के लिए सरकार और किसानों की एसोसिएशन के बीच बातचीत भी चल रही है. इस आंदोलन के समर्थन में मुक्‍केबाज विरेंदर सिंह सहित कई खिलाड़ी राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार लौटाने की भी धमकी दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें : 

सुरेश रैना ने की पुष्टि, अगले साल खेलेंगे IPL, कुछ ही दिनों में करेंगे मैदान पर वापसी

बड़ी खबर: 14 साल बाद पाकिस्‍तान दौरे पर जाएगी साउथ अफ्रीका की टीम
वहीं अगर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की बात करें तो भारत को तीसरे टी20 मैच में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था, मगर भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. वहीं इससे पहले भारत को मेजबान के हाथों 1-2 से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी. अब दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. विराट कोहली सिर्फ पहला टेस्‍ट ही खेल पाएंगे. इसके बाद वह अपने पहले बच्‍चे के जन्‍म के लिए भारत लौटे जाएंगे.





Source link