फैन ने विराट कोहली को किसानों का समर्थन करने के लिए कहा (फोटो क्रेडिट : AP)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में भारत में चल रहे किसान आंदोलन की गूंज सुनाई दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 9, 2020, 7:39 PM IST
टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जिसका आगाज 27 नवंबर को वनडे मैच से हुआ. इसके बीच दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली गई. तीसरे टी20 मैच से पहले स्टेडियम में मौजूद एक युवा फैन ने गुस्से में कोहली की तरफ चिल्लाकर किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए कहा.
A strong voice for support farmers from the cricket ground.
Well done sister!💪She called Virat Kohli “”Virat support farmers””.#कल_भारत_बंद_रहेगा#bharathbandh @sushant_says @ReallySwara @_sayema @RanaAyyub @IamOnir @RoflGandhi_ @deepsealioness @IncKinju @Ssaniya_ pic.twitter.com/aPbfZ3WenR— Mansoor Azad منصور آزاد (@MansoorAzad) December 7, 2020
फैन ने कोहली को कहा कि उन्हें किसानों के हक के लिए खड़े होना चाहिए. फैन ने किसान एकता जिंदाबाद के भी जमकर नारे लगाए. ऑस्ट्रेलिया में भारत में चल रहे किसान आंदोलन की इस गूंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. दरअसल किसान कुछ महीने पहले सरकार के लाए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. इस मामले को सुलझाने के लिए सरकार और किसानों की एसोसिएशन के बीच बातचीत भी चल रही है. इस आंदोलन के समर्थन में मुक्केबाज विरेंदर सिंह सहित कई खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार लौटाने की भी धमकी दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें :
सुरेश रैना ने की पुष्टि, अगले साल खेलेंगे IPL, कुछ ही दिनों में करेंगे मैदान पर वापसी
बड़ी खबर: 14 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी साउथ अफ्रीका की टीम
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की बात करें तो भारत को तीसरे टी20 मैच में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था, मगर भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. वहीं इससे पहले भारत को मेजबान के हाथों 1-2 से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी. अब दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. विराट कोहली सिर्फ पहला टेस्ट ही खेल पाएंगे. इसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौटे जाएंगे.